बिग बॉस 15 हम सभी के टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है. शो में इस बार हटके थीम को चुना गया है. बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स किसी आलीशान घर में नहीं बल्कि जंगल में रहने वाले हैं.
बिग बॉस 15 के अपने नए नियम होंगे और यहां जंगल में रहते हुए कंटेस्टेंट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. यह रियलिटी शो एक तरह से सर्वाइवल पर आधारित होगा.
गुरूवार शाम बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट्स देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती सिंह शो के प्रोमोशनल ट्रिप पर निकली थीं. दोनों बिग बॉस की टीम के साथ मध्यप्रदेश के पेंच नेशनल पार्क पहुंचीं.
इस नेशनल पार्क में देवोलीना और आरती संग बिग बॉस के क्रू मेंबर्स मस्ती करते और स्टंट करते नजर आए. कुछ ने रस्सी के सहारे तालाब पार किया तो वहीं एक्ट्रेसेज ने टेंट लगाने और आग जलाने जैसे काम किए.
बिग बॉस के इस इवेंट में देवोलीना और आरती ने शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स के नाम से भी पर्दा हटाया. उन्होंने बताया कि निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, उमर रियाज और डोनल बिष्ट शो के कंटेस्टेंट होंगे.
वहीं होस्ट सलमान खान ने बताया कि इस बार बिग बॉस तीन की बजाए पांच महीने का हो सकता है. बिग बॉस में इस बार अलग नियम होंगे और कंटेस्टेंट्स को कड़ी सजा भी मिला करेगी.
बता दें कि सलमान खान एक दशक से बिग बॉस का हिस्सा बने हुए हैं. शो का ओटीटी वर्जन इस साल शुरू हुआ था, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया. अब एक बार फिर बिग बॉस टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.