scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss में जब शुरू हुई लव स्टोरी, किसी ने रात के अंधेरे तो किसी ने दिल वाला परांठा बनाकर TV पर किया प्रपोज

प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
  • 1/9

बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां हर साल कंटेस्टेंट्स आते तो अजनबी बनकर हैं, लेकिन शो खत्म होने तक कई कंटेस्टेंट्स लवर्स बन जाते हैं. बिग बॉस के घर में एक साथ रहते हुए कई कंटेस्टेंट्स की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. इनमें से कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो शो में ही कपल बन गए और दुनिया के सामने नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार भी करते हुए देखे गए हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिनकी लव स्टोरी और खूबसूरत प्रपोजल की दुनिया गवाह बन चुकी है. 
 

माइशा अय्यर और ईशान सहगल
  • 2/9

माइशा अय्यर और ईशान सहगल
बिग बॉस 15 के लव बर्ड्स माइशा और ईशान की लव स्टोरी बिग बॉस के इतिहास में सबसे जल्दी शुरू होने वाली लव स्टोरी है. माइशा और ईशान को सीधे एक दूसरे से प्यार हो गया है. ईशान पहले ही हफ्ते में माइशा से अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए देखे गए हैं. ईशान ने माइशा को बताया कि वो उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और उनके साथ एक डीप कनेक्शन महसूस करते हैं. 

माइशा अय्यर और ईशान सहगल
  • 3/9

वहीं बीते एपिसोड में रात के अंधेरे में ईशान ने माइशा को प्रपोज किया. ईशान ने अपनी मां और बिग बॉस शो की कमस खाकर कहा कि वो माइशा से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. ईशान की बातें सुनकर माइशा हैरान दिखीं, लेकिन ईशान लगातार माइशा को आई लव यू...आई लव यू बोलते रहे. शो में दोनों एक दूसरे संग इंटीमेट भी होते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
  • 4/9

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस के सबसे फेवरेट और पॉपुलर कपल्स में शुमार किए जाते हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है. शो में हिमांशी को पहली नजर में देखते ही आसिम उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. लेकिन हिमांशी पहले से ही किसी को डेट कर रही थीं. यह जानकर आसिम अपने प्यार को एक्सप्रेस नहीं कर पाते थे. लेकिन शो से एलिमिनेट होने के बाद हिमांशी को एहसास हुआ कि उन्हें भी आसिम से प्यार हो गया है. इसके बाद उन्होंने फैमिली वीक में आकर आसिम से अपने दिल की बात कही थी. यह जानकर आसिम की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर घुटनों के बल बैठकर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था. हिमांशी और आसिम आज भी एक दूसरे के साथ हैं. 
 

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
  • 5/9

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
प्रिंस नरूला और युविका की लव स्टोरी भी बिग बॉस के घर से ही शुरू हुई थी. शो में प्रिंस नरूला युविका चौधरी को पसंद करने लगे थे और उन्होंने घर में एक दिल वाला परांठा बनाकर युविका को टीवी पर दुनिया के सामने प्रपोज किया था. शो के बाद दोनों ने एक दूसरे संग शादी भी रचाई. प्रिंस और युविका एक दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों के रोमांटिक फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं.  
 

गौहर खान और कुशाल टंडन
  • 6/9

गौहर खान और कुशाल टंडन
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन की लव स्टोरी ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. शो में गौहर और कुशाल की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी. दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती थी. शो में कुशाल ने गौहर को टीवी पर घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था और उनके साथ जिंदगी भर साथ रहने की बात भी कही थी. शो के बाद भी गौहर और कुशाल को कई बार साथ स्पॉट किया गया था. गौहर और कुशाल राहत फतेह अली खान के सुपरहिट गाने 'जरूरी था' में भी नजर आए थे. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.  

बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा
  • 7/9

बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा
बिग बॉस सीजन 11 में बंदगी और पुनीश के रोमांस ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो में कैमरे के सामने दोनों कई बार एक दूसरे संग इंटीमेट होते हुए नजर आए थे, जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया था. कई हाउसमेट्स ने बंदगी और पुनीश की लव स्टोरी को फेक बताया था, लेकिन पुनीश ने शो में बंदगी को प्रपोज करके सबकी बोलती बंद कर दी थी. शो के बाद भी बंदगी और पुनीश की लव स्टोरी ने फैंस का दिल जीता है.  

राहुल वैद्य और दिशा परमार
  • 8/9

राहुल वैद्य
राहुल वैद्य को बिग बॉस 14 में काफी पसंद किया गया था. शो में आने के बाद राहुल वैद्य को एहसास हुआ था कि उन्हें दिशा परमार से प्यार है. इसके बाद राहुल ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा को शादी के लिए खास अंदाज में प्रपोज किया था. राहुल ने व्हाइट टी शर्ट पहनकर उसपर लिपस्टिक से लिखा था- आई लव यू दिशा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी. इसके बाद वैलेंटाइन वीक में दिशा ने घर में आकर राहुल के प्रपोजल के जवाब में उन्हें हां कहा था. कुछ समय पहले दिशा और राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं. 

राखी सावंत और अभिनव शुक्ला
  • 9/9

राखी सावंत
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में खूब धमाल मचाया था. शो में राखी ने रुबीना दिलैक के हसबैंड अभिनव शुक्ला से प्यार होने की बात कही थी. शो में राखी अक्सर ही अभिनव के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए देखी गई थीं. शो में एक दिन राखी ने अपनी पूरी बॉडी पर लिपस्टिक से आई लव यू अभिनव लिखकर अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement