बिग बॉस 15 के पहले कपल ईशान सहगल और माइशाा अय्यर ने शो से निकलने के बाद सभी को बता दिया कि उनका प्यार फेक नहीं था. रियलिटी शो में उनके रिश्ते को फेक बताया गया था. लेकिन एविक्शन के बाद से दोनों का प्यार परवान चढ़ता देख उनके रिलेशन की सच्चाई बयां हो गई है.
कपल इन दिनों गोवा में वेकेशन पर है. बीबी हाउस के टेंशन भरे माहौल से निकलने के बाद माइशा और ईशान गोवा में एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वे वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
माइशा और ईशान की केमिस्ट्री को दिखाती ये तस्वीरें फैंस को रिलेशनशिप गोल्स दे रही हैं. माइशा ने ईशान संग एक खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा- उसने हां कहा...उसे भी पिज्जा से प्यार है. तस्वीर में दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे.
गोवा वेकेशन पर ईशान और माइशा रोमांटिक होते दिखे. ईशान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी लेडीलव माइशा को गाल पर किस करते हुए दिखे. कैप्शन में ईशान ने लिखा- तुम वो सबकुछ हो जिसके लिए मैंने दुआ की थी.
ईशान के इस रोमांटिक नोट का माइशा ने भी जवाब दिया है. कमेंट बॉक्स में माइशा ने लिखा- दुआएं सच होती हैं. ईशान और माइशा ने इंस्टा स्टोरी पर गोवा वेकेशन की कई तस्वीरों साझा की हैं.
इन तस्वीरों में दोनों को लवी-डवी होते देखा जा सकता है. दोनों साथ में परफेक्ट नजर आ रहे हैं. इस रिलेशनशिप में आकर वे कितने खुश हैं, इसका अंदाजा कपल की तस्वीरों और वीडियो को देखकर नजर आता है. ईशान-माइशा गोवा में फैशन गोल्स भी दे रहे हैं.
स्टाइलिश आउटफिट्स में माइशा का गोवा में फैशनेबल अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं ईशान सहगल हमेशा की तरह स्मार्ट और डैशिंग लग रहे हैं. कपल की तस्वीरों पर फैंस हार्ट इमोजी बना रहे हैं. माइशा-ईशान का साथ में ये पहला ट्रिप है.
माइशा और ईशान की मुलाकात बिग बॉस हाउस में हुई है. कपल को शो में महज 3 दिन में प्यार हो गया था. उनके रिलेशन पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे. शो में दोनों को अक्सर रोमांटिक होते देखा गया. दोनों को वीकेंड का वार में सलमान खान ने अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल रखने को कहा था. उनका शो से साथ में एविक्शन हुआ.