बिग बॉस ओटीटी में अपनी सिजलिंग केमिट्री से टेंपरेचर हाई करने वाले शमिता शेट्टी और राकेश बापट अब बिग बॉस 15 में भी रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. राकेश अपनी लेडी लव शमिता शेट्टी के लिए शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुके हैं और दोनों एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अब एक बार फिर राकेश और शमिता शो में एक दूसरे संग रोमांटिक होते हुए नजर आएंगे.
शमिता-राकेश की रोमांटिक डेट
शो के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस शमिता शेट्टी और राकेश बापट के लिए एक रोमांटिक डेट नाइट ऑर्गेनाइज करेंगे. स्पेशल डेट नाइट में शमिता शेट्टी और राकेश बापट शानदार खाना एन्जॉय करने के साथ एक दूसरे संग रोमांटिक डांस भी करते हुए दिखाई देंगे.
डेट पर एक दूसरे के प्यार में खोए शमिता-राकेश
डेट नाइट में शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक दूसरे के प्यार में खोए हुए दिखाई देंगे. बिग बॉस ने शमिता और राकेश की डेट के लिए घर में एक खूबसूरत सेटअप तैयार किया है, जो लव बर्ड्स की डेट नाइट को और भी ज्यादा ड्रीमी बना रहा है.
डेट नाइट पर ऐसा है दोनों का लुक
शमिता शेट्टी और राकेश बापट अपनी डेट पर कैजुअल लुक में नजर आए. शमिता ने इस स्पेशल मोमेंट के लिए स्लीक ग्रे रंग की ड्रेस चुनी, तो वहीं राकेश ब्लैक जैकेट, टी-शर्ट और ट्राउजर में दिखाई दिए. दोनों एक दूसरे संग गॉर्जियस लग रहे हैं. शो का प्रोमो सामने आने के बाद फैंस बेसब्री से अब एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.
शमिता और राकेश बिग बॉस ओटीटी के दौरान एक दूसरे से मिले थे. शो में दोनों ने एक दूसरे का कनेक्शन बनकर एंट्री की थी.
बिग बॉस ओटीटी के दौरान शमिता और राकेश की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. शमिता ने शो में खुलकर राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. हालांकि, राकेश ने शो के बाद शमिता संग अपने रिश्ते पर बात करने की बात कही थी.
बीबी ओटीटी खत्म होने के बाद शमिता और राकेश को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. राकेश शमिता के घर उनसे मिलने भी जाते थे. अब दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.