scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss 15 में एंट्री से पहले शमिता शेट्टी ने राकेश बापत को किया कॉल, कही ये बात

शमिता शेट्टी
  • 1/8

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 में एंट्री लेने वाली हैं. उन्होंने इससे पहले बिग बॉस ओटीटी में भाग लिया था, हालांकि वह जीत नहीं पाईं. अब एक बार फिर वह बिग बॉस के घर में मुकाबला करने के लिए जा रही हैं. लेकिन बिग बॉस में जाने से पहले शमिता ने एक जरूरी काम किया है. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापत
  • 2/8

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी का कनेक्शन राकेश बापत के साथ बना था. दोनों एक दूसरे को शो में पसंद करने लगे थे और अब साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि अब बिग बॉस 15 के घर में शमिता बंद होने जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने राकेश बापत को जाने से पहले वीडियो कॉल किया.

शमिता शेट्टी और राकेश बापत
  • 3/8

शमिता शेट्टी ने राकेश बापत संग अपनी इस कॉल की फोटो को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि राकेश को बिग बॉस के घर में रहते हुए मिस करने वाली हैं. शमिता शेट्टी ने वीडियो कॉल पर नेहा भसीन से भी बातचीत की. नेहा ने उन्हें नए सीजन में जाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

Advertisement
शमिता शेट्टी और राकेश बापत
  • 4/8

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में राकेश और शमिता पहले दिन से साथ थे. दोनों की आदतें और पसंद एक दूसरे से मिलती हैं. इसी के चलते दोनों में दोस्ती हुई थी. बाद में राकेश ने माना था कि वह शमिता को पसंद करने लगे हैं. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापत
  • 5/8

घर में शमिता शेट्टी को राकेश बापत किस करते हुए भी दिखे थे. शमिता की मां ने भी इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दी थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. शो से बाहर आने के बाद भी शमिता और राकेश के बीच का कनेक्शन बरकरार रहा.

शमिता शेट्टी और राकेश बापत
  • 6/8

दोनों को साथ में डिनर डेट और सैलून जाते देखा गया था. अपनी डिनर डेट की तस्वीर को राकेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे थे. हालांकि दोनों ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा है कि अब वह रिश्ते में नहीं हैं. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापत
  • 7/8

राकेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और शमिता अभी एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों अभी रिश्ते में नहीं हैं, लेकिन एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन कर फैंस के सवालों के जवाब भी दिए थे. 

शमिता शेट्टी और राकेश बापत
  • 8/8

अब जब शमिता शेट्टी, बिग बॉस 15 में जा रही हैं तो देखना होगा कि राकेश बापत उन्हें कैसे सपोर्ट करते हैं. साथ ही शमिता के वापस आने तक दोनों का रिश्ता आगे बढ़ेगा या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी. 

Advertisement
Advertisement