टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस 15 का आगाज हो चुका है. प्रीमियर नाइट में बीते दिन 13 कंटेस्टेंट्स ने शो में धमाकेदार एंट्री की. बिग बॉस के घर में सबसे पहले एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट बने जय भानुशाली. सलमान खान ने जय को स्टेज पर नहीं बल्कि बिग बॉस 15 के घर के अंदर जाकर इंट्रोड्यूस किया.
शो में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में डायरेक्ट एंट्री मिलने के बाद सलमान ने घर में जाकर उसे दर्शकों से रूबरू कराया हो. हालांकि, नए सीजन में कई चीजें नई देखने को मिल रही है.
शो की बात करें तो एलिमिनेशन शुरू होने के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच की इक्वेशन तेजी से बदलती हुई दिखाई दे सकती हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेस्टेंट जय भानुशाली अगले कुछ हफ्तों तक एलिमिनेशन से सुरक्षित रहेंगे.
बॉलीवुड लाइफ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय भानुशाली की शो में लास्ट मोमेंट में एंट्री की गई है. इसी के साथ जय को बिग बॉस 15 के मेकर्स से एक शानदार डील भी मिली है.
ऐसी चर्चा है कि शो में सबसे पहले एंट्री करने वाले एक्टर और होस्ट जय भानुशाली 10 हफ्तों तक शो से एलिमिनेट नहीं होंगे.
बिग बॉस के फैन पेज के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जय ने शो के मेकर्स के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसके मुताबिक, वो शो से 10 हफ्ते तक शो से एलिमिनेट नहीं हो सकेंगे.
हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इस खबर में किनती सच्चाई है इसका खुलासा जल्द ही शो पर हो जाएगा.
वहीं बिग बॉस 15 की बात करें तो शो में 13 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है, जिनमें से दो कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के असली जंगल में भेजा गया है. प्रीमियर एपिसोड का आज पार्ट 2 दिखाया जाएगा. आज बिग बॉस 15 के घर में बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल एंट्री करेंगे.
फोटो क्रेडिट- जय भानुशाली इंस्टाग्राम