बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो माना जाता है. बिग बॉस का 13वां सीजन जबरदस्त हिट साबित हुआ था, शो ने टीआरपी के मामले में इतिहास रच डाला था. शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. फैंस चाहते ही नहीं थे कि बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो, दर्शकों का प्यार देखकर मेकर्स को सीजन एक्सटेंड करना पड़ा था.
बिग बॉस सीजन 13 के रिकॉर्ड तोड़ हिट के बाद लगता है कि शो को किसी की नजर लग गई है. मेकर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी बिग बॉस के सीजन 14 और सीजन 15 ने मेकर्स समेत फैंस को भी निराश किया है. जहां बिग बॉस 14 में जान डालने के लिए मेकर्स को पुराने कंटेस्टेंट्स को चैलेंजर के तौर पर गेम का हिस्सा बनाना पड़ा तो वहीं इस साल भी शो में इतिहास दोहरा रहा है.
बिग बॉस 15 में रोमांस, इंटीमेसी, लड़ाई, झगड़े, ड्रामा, फन समेत हर वो एलीमेंट है, जो शो को हिट बनाने के लिए चाहिए होता है, लेकिन फिर भी शो में एंटरटेनमेंट का चार्म मिसिंग है. बिग बॉस 15 टीआरपी की लिस्ट में बुरी तरह पिछड़ गया है. सलमान खान का चार्म भी शो को हिट साबित करने में नाकामयाब रहा. ऐसे में मेकर्स पिछले सीजन की तरह एक बार फिर एक्स कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड बनाकर ला रहे हैं और वो दो कंटेस्टेंट्स हैं देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई.
शो की गिरती टीआरपी के बीच मेकर्स ने क्या सोचकर देवोलीना को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बनाया है. यह मेकर्स की सोच पर ही बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. देवोलीना का नाम वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आने के बाद बिग बॉस के फैंस पहले ही निराश नजर आ रहे हैं, तो अब ऐसे में देवोलीना की शो में एंट्री बिग बॉस 15 गिरती टीआरपी पर और भी बड़ा खतरा बनती हुई नजर आ रही है.
अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? आप अगर बिग बॉस के फैन हैं और शो को करीब से फॉलो करते हैं तो आपको याद होगा की सीजन 13 में देवोलीना आधे सीजन तक कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं. वो शो में काफी ठंडी थी. वीकेंड का वार में सलमान खान कई बार देवोलीना को गेम में एक्टिव रहने की सलाह देते थे. लेकिन फिर भी देवोलीना ने फैंन को निराश ही किया था.
इसके बाद देवोलीना पर भरोसा करके मेकर्स सीजन 14 में उन्हें एजाज खान की प्रॉक्सी बनाकर लाए थे. मेकर्स को लगा था कि देवोलीना शो में एजाज खान को फाइनलिस्ट बना देंगी, लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा. देवोलीना ने अपने खराब गेम से एजाज खान के गेम को आगे बढ़ाने के बजाए उन्हें कई गुना पीछे धकेल दिया था. इस बात लेकर एजाज की लेडी लव पवित्रा पुनिया देवोलीना पर कई बार भड़कती हुई नजर आई थीं.
फैंस ने भी शो से एजाज खान के आउट होने का जिम्मेदार देवोलीना को बताया था. दो मौके दिए जाने पर भी देवोलीना बिग बॉस के शो में फ्लॉप साबित हुई हैं. देवोलीना ने फैंस को अपने गेम और बिहेवियर से बुरी तरह निराश किया है. ऐसे में बिग बॉस 15 की गिरती टीआरपी के बीच मेकर्स क्या सोचकर देवोलीना को तीसरी बार शो में लाए हैं यह अपने आप में बड़ा सवाल है, जिसका जवाब शो के सभी फैंस चाहते हैं.
बिग बॉस 15 पहले ही फ्लॉप साबित हो रहा है. बिग बॉस 15 की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए मेकर्स को कुछ नया और यूनीक फैसला लेने की जरूरत थी. लेकिन एक ही कंटेस्टेंट को शो में बार-बार लाना दर्शकों के लिए भी काफी बोरिंग हो रहा है. जब बिग बॉस के फैंस पहले ही 2 बार एक्ट्रेस के गेम को नापसंद कर चुके हैं तो भला अब वो तीसरी बार उन्हें, क्यों देखना चाहेंगे. शो में देवोलीना की एंट्री पर बस यही कहेंगे कि मेकर्स का यह फैसला उनकी बड़ी भूल साबित हो सकती है.