scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

क्या 'नागिन' बनकर दिल जीत पाएंगी Tejasswi Prakash? BB के नेगेटिव रिस्पॉन्स से पहले इन शोज में मचा चुकी हैं धूम

तेजस्वी प्रकाश
  • 1/10

दिल थाम लीजिए...क्योंकि बहुत जल्द टीवी पर नागिन दस्तक देने वाली है. ये नई नागिन कोई और नहीं, बल्कि बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश हैं. तेजस्वी ने एकता कपूर की सबसे बड़ी नागिन फ्रेंचाइजी के सीजन 6 के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. नागिन सीरियल के लवर्स अब बस उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब तेजस्वी प्रकाश टीवी पर नागिन के रूप में नजर आएंगी. 
 

तेजस्वी प्रकाश
  • 2/10

बिग बॉस 15 तेजस्वी के लिए काफी लकी साबित हुआ है. इस शो ने तेजस्वी के करियर और पर्सनल लाइफ को खुशियों से भर दिया है. एक तरफ एक्ट्रेस ने ट्रॉफी अपने नाम की तो दूसरी तरफ उन्हें टीवी का सबसे बड़ा शो नागिन 6 मिल गया है. इन सबके ऊपर तेजस्वी को करण कुंद्रा के रूप में एक प्यार करने वाला पार्टनर भी मिला है. ये तो कहना बनता है कि तेजस्वी की बिग बॉस में आकर खुशियों से झोली भर गई है. 
 

तेजस्वी प्रकाश
  • 3/10

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस 15 से पहले ही तेजस्वी टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस कई शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं. आइए इस खास मौके पर एक नजर डालते हैं तेजस्वी के करियर के उन हिट शोज पर, जिनसे एक्ट्रेस को खास पहचान मिली है. 

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश
  • 4/10

स्वरागिनी
स्वरागिनी तेजस्वी के करियर का सबसे बड़ा शो माना जाता है. इस शो से पहले भी एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया. लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें बड़ी पहचान इसी शो से मिली है. स्वरागिनी सीरियल में तेजस्वी ने रागिनी का कैरेक्टर प्ले किया था. शो में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था. 

तेजस्वी प्रकाश
  • 5/10

पहरेदार पिया की
टीवी के कंट्रोवर्शियल शो पहरेदार पिया की में तेजस्वी प्रकाश लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. हालांकि, शो अपनी विवादित स्टोरी लाइन के चलते एक महीने में ही ऑफ एयर हो गया था. इस सीरियल में एक बच्चे की शादी एक बड़ी लड़की (तेजस्वी प्रकाश) के साथ दिखाई गई थी, जिसपर काफी हंगामा हुआ था. शो के कंट्रोवर्सी में घिरने के बाद मेकर्स ने इस शो को बंद करना ही ठीक समझा. 

तेजस्वी प्रकाश
  • 6/10

कर्ण संगिनी
टीवी सीरियल 'कर्ण संगिनी में तेजस्वी प्रकाश उर्वि के रोल में नजर आई थीं. इस सीरियल में एक्ट्रेस के लुक और एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
 

तेजस्वी प्रकाश
  • 7/10

खतरों के खिलाड़ी 10
टीवी सीरियल्स के अलावा तेजस्वी प्रकाश रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. तेजस्वी अपने सीजन की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थीं. खतरों के खिलाड़ी 10 में तेजस्वी सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक थीं, उनको विनर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन एक स्टंट के दौरान उनको चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें बीच शो से बाहर होना पड़ा था. 

तेजस्वी प्रकाश
  • 8/10

क्या नागिन बनकर दिल जीत पाएंगी तेजस्वी प्रकाश?
बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद अब तेजस्वी प्रकाश नागिन बनकर आपके घरों में दस्तक देने को तैयार हैं. नागिन सीरियल ने कई एक्ट्रेसेस के करियर को नई उड़ान दी है. मौनी रॉय, अदा खान, अनीता हसनंदानी और सुरभि चंदना के बाद अब तेजस्वी को नागिन के रूप में कितना प्यार मिलेगा ये एक बड़ा सवाल है. 

तेजस्वी प्रकाश
  • 9/10

नागिन शो की कोरोना बेस्ड थीम का तो पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर मजाक उड़ चुका है. वहीं, बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर ज्यादातर बज तेजस्वी के खिलाफ ही नजर आ रहा है. तेजस्वी की जीत पर कई फैंस के साथ कई बड़े सेलेब्स ने भी नाराजगी जाहिर की है और प्रतीक को अपना विनर बताया है. ऐसे में लोगों के नेगेटिव रिस्पॉन्स को प्यार में बदलना तेजस्वी के लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है. बिग बॉस के नेगेटिव बज के बाद फैंस तेजस्वी को नागिन के रूप में कितना एक्सेप्ट करेंगे और कितना प्यार देंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 

 

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश
  • 10/10

(फोटो क्रेडिट- तेजस्वी प्रकाश इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement