...लो जी आखिर इंतजार खत्म हुआ. इंडिया का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है. सलमान खान ने शो की प्रीमियर डेट रिवील कर दी है और इस बार भी दबंग खान ने शो की होस्टिंग की कमान संभालने की जिम्मेदारी ली है.
22 सितंबर की रात मेकर्स ने बिग बॉस 18 का धांसू प्रोमो रिलीज करके फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. साथ ही प्रोमो में सलमान ने ये भी बताया कि इस बार शो पहले से काफी अलग और ग्रैंड होने वाला है. तो आइए जानते हैं इस बार क्या खास होगा...
पहली बार खुलेगी बिग बॉस की तीसरी आंख
बिग बॉस 18 की सबसे अहम और नई चीज ये है कि पहली बार इस सीजन में बिग बॉस की तीसरी आंख खुलेगी. सलमान ने प्रोमो में बताया है कि अब तक बिग बॉस की आंख सिर्फ कंटेस्टेंट्स का प्रेजेंट देखती थी और उन्हें उस बारे में बताती थी. मगर नए सीजन में तीसरी आंख घरवालों के भविष्य को देख सकेगी.
जी हां, इस सीजन में बिग बॉस की तीसरी आंख घरवालों का आने वाला कल यानी फ्यूचर देखेगी. ये आंख एक कदम आगे का देख सकेगी. सभी कंटेस्टेंट्स की साजिशों, बिगड़ने वाली नीयत और आने वाले कल पर पूरी नजर रखेगी. अब इस नए एंगल से बिग बॉस कितना इंटरेस्टिंग और एंटरटेनिंग बनता है ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा.
क्या होगी थीम?
इस साल की थीम है 'टाइम का तांडव'. इससे इतना तो साफ है कि घरवालों को गेम में आगे बढ़ने के लिए टाइम को अपनी मुठ्ठी में रखा होगा. इस बार किसी भी तरह वक्त को लेकर लापरवाही नहीं सही जाएगी, क्योंकि पिछले कई सीजन्स में देखा गया है कि कुछ कंटेस्टेंट्स आधा सीजन शो को समझने में ही निकाल देते हैं, लेकिन इस बार वक्त की बर्बादी नहीं होगी.
कहां देख सकेंगे शो?
बिग बॉस 18 हमेशा की तरह कलर्स टीवी पर आएगा. जिन लोगों को टीवी देखने की फुर्सत नहीं मिलती है, वो जियो सिनेमा ऐप पर भी बिग बॉस का मजा ले सकेंगे.
किस दिन से शुरू हो रहा बिग बॉस?
बिग बॉस 18 अगले महीने से शुरू होने जा रहा है. 6 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा, जिसके लिए फैंस अभी से ही सुपर एक्साइटेड है.
बिग बॉस 18 से क्या उम्मीद कर सकते हैं?
बिग बॉस देश का नंबर-1 रियलिटी शो है. बीते 17 सालों से ये दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. वजह ये भी है कि हर बार मेकर्स एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए कुछ नया लेकर आते हैं. लेकिन बीते कुछ सीजन्स तमाम कोशिशों के बाद भी TRP में कमाल नहीं कर पाए.
ऐसे में इस सीजन को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स काफी नई चीजें जोड़ी हैं. शो में कई नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. प्रोमो से इतना साफ है कि इस बार बिग बॉस की घरवालों के गेम में अहम भूमिका होने वाली है. बिग बॉस हर कंटेस्टेंट्स की नीयत, चाल और ड्रामों पर कड़ी नजर रखेंगे और फिर उसका शो में किस तरह से इस्तेमाल किया जाएगा ये अपने आप में देखने वाली बात होगी. तो आप भी तैयार हैं ना बिग बॉस के भूचाल के लिए?