scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जब गौहर खान को फैन ने मारा था थप्पड़, चर्चा में रहीं कई कंट्रोवर्सी

गौहर खान
  • 1/7

बिग बॉस 7 की विजेता रहीं एक्ट्रेस गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ 25 दिसंबर को निकाह करने जा रही हैं. दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी जोरों-शोरों से चल रही है और यह जोड़ी अपनी तस्वीरें शेयर कर रही है. 
 

गौहर खान
  • 2/7

गौहर और जैद की शादी की मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में क्रिसमस के दिन होगी. इस शादी में दोनों का परिवार और करीबी लोग शामिल होंगे. गौहर हमेशा से अपनी बेबाकी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. ऐसे में उनके नाम से कई विवाद भी जुड़े हैं. आइए आपको इनके बारे में बताएं.
 

गौहर खान
  • 3/7

बिग बॉस गौहर की जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहा है. वह बिग बॉस 7 विजेता रही थीं. शो के दौरान उनका अफेयर टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ शुरू हुआ था. घर से निकलने के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ रहे. हालांकि कुछ ही महीनों बाद गौहर और कुशाल अलग हो गए थे. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों में तगड़ी बहस भी हुई थी. 
 

Advertisement
गौहर खान
  • 4/7

2011 में गौहर खान अपनी लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में आई थीं. उनकी लिप सर्जरी बेहद खराब रही थी औरइसके चलते उन्होंने शूट्स भी रद्द कर दिए थे. गौहर उस दौरान टीवी शो "खान सिस्टर्स" कर रही थीं. यह उनकी जिंदगी के बारे में बना शो था, जिसमें गौहर और उनकी बहन निगार की डेली लाइफ को दिखाया जाता था.
 

गौहर खान
  • 5/7

एक इंटरव्यू में गौहर ने यह कुबूल करते हुए कहा था कि मैंने एक लिप सर्जरी ट्राई की थी, जिसका असर तीन-चार घंटे के लिए रहता है. सर्जरी के बाद मेरे लिप्स की शेप जिस तरह से आई वह मुझे अच्छी नहीं लगी. मैं बिल्कुल कैमरे पर नहीं आना चाहती थी. इस वजह से "खान सिस्टर्स" की शूटिंग रोकनी पड़ी थी.
 

गौहर खान
  • 6/7

हनी सिंह के रियलिटी शो 'रॉ स्टार' का फिनाले गौहर खान के लिए काफी परेशानी भरा रहा था. इस शो को वह होस्ट कर रही थीं कि तभी अचानक किसी लड़के ने उन्हें स्टेज पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया था.  गौहर सेट पर ही रोने लगी थीं. रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़के ने थप्पड़ मारने की वजह बताते हुए कहा था कि गौहर मुस्लिम हैं उन्हें इतने छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए इसलिए उसने गौहर को थप्पड़ मारा.
 

गौहर खान
  • 7/7

एक बार एक मैगजीन ने गौहर खान पर अपनी एक कवर फोटो शेयर करने के लिए मुकदमा किया था. मैगजीन का कहना था कि गौहर ने अपने इंटरव्यू के दौरान ली गई फोटो को शेयर पर दिखाया जबकि वह उस मैगजीन के कवर पर फीचर हुई ही नहीं थीं. 
 

Photos: Gauahar Khan Official Instagram

Advertisement
Advertisement