बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना और अभिनव के रूप में एक जोड़ी ने एंट्री मारी थी. उम्मीद के मुताबिक ये जोड़ी अभी तक काफी मजबूती से अपना गेम दिखा रही है.
अभिनव और रुबीना का गेम कहने को एकदम अलग है, लेकिन फिर भी दोनों का आपसी तालमेल काबिले तारीफ है. अगर कभी अभिनव कमजोर पड़े हैं तो रुबीना ने संभाल लिया है तो वहीं अगर कभी रुबीना कमजोर पड़ी तो अभिनव एक्शन में आ जाते हैं.
दोनों की ये केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है. ऐसे में ये सवाल भी सभी के मन में है कि आखिर दोनों के बीच इतना मजबूत कनेक्शन कैसे है. दोनों की सफल शादी का मंत्र क्या है.
वूट की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जैस्मिन बता रही हैं कि अभिनव ने उन्हें सफल शादी को लेकर क्या बताया था. जैस्मिन के मुताबिक अभिनव ने उन्हें शादी के पांच फायदे बताए थे.
अभिनव के मुताबिक रुबीना से शादी करने के बाद उनका स्लीपिंग पैटर्न काफी सुधर गया है. अब वे टाइम पर सोते हैं और टाइम पर ही उठ जाते हैं. ऐसे में उनकी जिंदगी में काफी अनुशासन आ गया है.
वहीं क्योंकि रुबीना काफी अच्छा कुक करती हैं, ऐसे में अभिनव इसे भी अब शादी का एक फायदा मानते हैं. उनकी माने तो शादी के बाद उन्हें रोज अच्छा खाना मिलता है.
अभिनव ये भी मानते हैं कि रुबीना से शादी होने के बाद उनका ड्रेसिंग सेंस काफी सुधर गया है. पहले वे सिर्फ ग्रे और हरे रंग के कपड़े पहनते थे, लेकिन अब वे काफी अलग-अलग वैरायटी पहनते हैं. सिर्फ यही नहीं अभिनव के मुताबिक शादी के बाद उन्होंने कई बेहतरीन देश घूम लिए हैं. रुबीना संग उन्होंने काफी ट्रैवल किया है. ऐसे में उनकी जिंदगी में ये चेंज भी शादी के बाद ही आया है.
(INSTAGRAM)