scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ये हैं बिग बॉस के TRP बूस्टर, हर साल मेकर्स खेलते हैं इन मेहमानों पर दांव

सलमान खान
  • 1/9

बिग बॉस सीजन 15 जल्द ही टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाला है. इस सीजन में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. सबसे बड़ा बदलाव तो ये है कि शो 6 हफ्ते तक ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर टेलीकास्ट होगा. बिग बॉस को सफल बनाने के लिए हर साल कई एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं. टीआरपी को बूस्ट करने के लिए कुछ सलेक्टेड गेस्ट्स और कंटेस्टेंट्स को शो में हर साल बुलाया जाता है. ताकि शो को टीआरपी में जंप मिल सके. कहीं हद तक मेकर्स का ये एक्सपेरिमेंट सफल भी होता है. 

सलमान खान
  • 2/9

जानते हैं बिग बॉस के उन गेस्ट्स और कंटेस्टेंट्स के बारे में जिनके आने से शो में रौनक आ जाती है. ये शो की टीआरपी बढ़ाने की गारंटी माने जाते हैं. इन मेहमानों के आने से शो को जबरदस्त फायदा होता है. इनमें सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर विकास गुप्ता तक के नाम शामिल हैं.

 सिद्धार्थ शुक्ला
  • 3/9


सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का जलवा अब भी कायम है. सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी को बिग बॉस ने सातवें आसमान पर पहुंचाया है. एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. तभी तो सीजन 14 में एक्टर सुपर सीनियर बनकर आए थे. इसके अलावा एक दिन उन्होंने सलमान खान की गैरमौजूदगी में शो को होस्ट किया था. सिद्धार्थ कलर्स चैनल और बिग बॉस के लिए अभी भी टीआरपी बूस्टर बने हुए हैं.
 

Advertisement
हिना खान
  • 4/9

हिना खान
हिना खान अपने सीजन की विनर तो नहीं बन पाई थीं. लेकिन रियलिटी शो ने हिना को बुलंदियों तक पहुंचा दिया. हिना खान सीजन 14 में सुपर सीनियर शेरखान बनकर आई थीं. इसके अलावा भी वे कई बार शो में बतौर गेस्ट आ चुकी हैं.
 

गौहर खान
  • 5/9

गौहर खान
गौहर खान बिग बॉस की विनर रही हैं. गौहर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जिस तरह से गौहर खान ने अपने सीजन में गेम खेला था, वो काफी पसंद किया गया था. गौहर के फैंस उनकी गेम को लेकर दिखाई गई ईमानदारी की आज भी तारीफ करते हैं. गौहर शो के कई सीजन्स में स्पेशल गेस्ट बनर आई हैं. सीजन 14 में गौहर भी सुपर सीनियर बनकर आई थीं.

विकास गुप्ता
  • 6/9

विकास गुप्ता
मास्टरमाइंड विकास गुप्ता तो मानो जैसे बिग बॉस के साथ कॉम्पलिमेंट्री आते हैं. हर सीजन विकास को शो में देखा जाता है, वो भी एक बार नहीं अनेकों बार, कभी कंटेस्टेंट के रूप में तो कभी गेस्ट बनें. पिछले सीजन विकास की एंट्री को लेकर अली गोनी ने सवाल भी उठाया था. देखना होगा कि अगले सीजन में विकास शो में दिखते हैं या नहीं. 

 फराह खान
  • 7/9


फराह खान
बिग बॉस में जब जब फराब खान की अदालत चली हैं टीआरपी में शो को खूब फायदा हुआ है. सलमान खान की अनुपस्थिति में फराह खान शो भी होस्ट कर चुकी हैं. फराह बिग बॉस की फैन हैं और हर साल शो देखती हैं. हर सीजन में टीआरपी बूस्ट करने के लिए फराह की अदालत रखी जाती है, जहां कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे जाते हैं.
 

मौनी रॉय
  • 8/9


मौनी रॉय
मौनी रॉय सलमान खान की फेवरेट गेस्ट में शामिल हैं. मौनी पहले तो बिग बॉस में अपने शो नागिन के प्रमोशन के लिए आती थीं. बाद में मौनी शो में अपनी अदाओं और डांस का तड़का लगाने वीकेंड के वार में दिखने लगीं. मौनी की पॉपुलैरिटी को बिग बॉस के मंच पर भुनाने की कोशिश कई बार देखने को मिली है.

हर्ष लिंबाचिया-भारती सिंह
  • 9/9


हर्ष लिंबाचिया-भारती सिंह
पॉपुलर कपल हर्ष लिंबाचिया-भारती सिंह कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए जाने जाते हैं. ये कपल काफी डिमांड में रहता है. कई शोज में हर्ष-भारती को एंटरटेनमेंट के मकसद से बुलाया जाता है. बिग बॉस में भी इस जोड़ी को कई बार वीकेंड के वार में देखा गया है. दोनों की कॉमेडी कंटेस्टेंट्स के साथ साथ फैंस का मूड भी लाइट करती है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement