scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जब बिग बॉस में Age Shame हुए सेलेब्स, सिद्धार्थ शुक्ला को बूढ़ा, शमिता शेट्टी को कहा आंटी

सलमान खान
  • 1/8


बिग बॉस का हर सीजन विवादों में रहता है.  सीजन 15 भी इस प्रथा को बरकार रखते हुए चर्चा में बना हुआ है. शो को शुरू हुए 1 हफ्ता भी नहीं हुआ कि कंटेस्टेंट्स की ट्रोलिंग शुरू हो चुकी है. शो में पहले ही हफ्ते में वो सब हो रहा है जिसको लेकर सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा सकते हैं.
 

बिग बॉस कंटेस्टेंट
  • 2/8

इनमें सबसे ऊपर है एज शेमिंग का मामला. ये मुद्दा बिग बॉस ओटीटी में भी देखने को मिला था. जब अक्षरा सिंह ने शमिता शेट्टी को एज शेम किया था. सीजन 15 में फिर से ये मुद्दा गरमाया है. सोशल मीडिया पर एज शेम करने वाले सेलेब्स को ट्रोल किया जा रहा है. बिग बॉस 15 में एज शेम ही नहीं, बॉडी शेम, हाईट शेम भी हो रही है. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्हें सलमान खान के शो में एज शेमिंग का सामना करना पड़ा.

बिग बॉस कंटेस्टेंट
  • 3/8

शमिता शेट्टी को बीबी 15 में करण कुंद्रा ने आंटी कहा. शमिता को एज शेम करने को लेकर करण कुंद्रा की काफी आलोचना भी हो रही है. बीबी ओटीटी में अक्षरा सिंह ने कई बार शमिता की उम्र पर तंज कसा था. एक बार अक्षरा ने कहा था कि शमिता तो मेरी मम्मी की उम्र की है.

Advertisement
बिग बॉस कंटेस्टेंट
  • 4/8

जय भानुशाली को सीजन 15 में सिंबा नागपाल ने एज शेम किया है. सिंबा ने कहा था कि उनकी जय भानुशाली के साथ वाइब्स मैच नहीं हो रही, ये जनरेशन गैप की वजह से हो सकता है. सिंबा को जय ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा था कि उन दोनों की उम्र में ज्यादा फासला नहीं है.
 

बिग बॉस कंटेस्टेंट
  • 5/8


एज शेमिंग का सबसे बड़ा उदाहरण सिद्धार्थ शुक्ला थे. सीजन 13 में सिद्धार्थ को एक-दो बार नहीं बल्कि कई मौकों पर एज शेम किया गया था. माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ को 40 साल का बूढ़ा कहा था. ये भी कहा था कि सिद्धार्थ उनकी मां से 4 साल छोटे हैं.

बिग बॉस कंटेस्टेंट
  • 6/8

सीजन 14 में एजाज खान की उम्र पर राहुल वैद्य ने कमेंट किया था. एक टास्क के दौरान राहुल ने एजाज को कहा था कि भागो मत, उम्र के लिए अच्छा नहीं है.

बिग बॉस कंटेस्टेंट
  • 7/8

बिग बॉस 14 में कश्मीरा शाह ने बतौर चैलेंजर शो में एंट्री की थी. कश्मीरा और निक्की की शो में नहीं बनी थी. एक मौके पर निक्की ने कश्मीरा की उम्र पर कमेंट किया था.
 

बिग बॉस कंटेस्टेंट
  • 8/8


राखी सावंत ने सीजन 14 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था. अली गोनी ने राखी को लड़ाई के बाद गधी, पागल औरत कहा था. ये भी कहा था कि'' तू कर गधी तू यही कर, 50 साल की बेटा तू यही कर.''
 

Advertisement
Advertisement