scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इन BB कंटेस्टेंट्स ने गुस्से में पार की हद, सलमान खान से भी पड़ी फटकार

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 1/8

बिग बॉस में कई मौके ऐसे आए हैं जब कंटेस्टेंट्स ने गुस्से में सारी हदें पार कीं. सीजन 13 तो इसका सबसे बड़ा सबूत है. कंटेस्टेंट्स की इन हरकतों पर सलमान खान को भी भड़कते देखा गया है. जानते हैं ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने गुस्से में हदें पार कीं. बाद ने अपनी हरकतों की वजह से उन्हें सलमान खान से डांट खानी पड़ी.
 

 मधुरिमा तुली
  • 2/8

बिग बॉस 13 में मधुरिमा तुली ने कई बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह पर अटैक किया. कभी चप्पल फेंकी तो कभी फ्राई पैन से पीटा. दोनों के बीच खूब जुबानी जंग हुई. सलमान खान ने इन हरकतों के लिए मधुरिमा तुली को कई बार फटकार भी लगाई.
 

सिद्धार्थ शुक्ला-आसिम रियाज
  • 3/8

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच हुई लड़ाईयां शायद ही कोई भूल सकता हो. दोनों के बीच कई बार जबरदस्त लड़ाई, हाथापाई, धक्कामुक्की हुई. बिग बॉस और सलमान खान की कई बार डांट पड़ने के बावूजद दोनों ने आपा खोया और गुस्से में हदें पार कीं. 

Advertisement
इमाम सिद्दीकी
  • 4/8

इमाम सिद्दीकी पूरे सीजन अपनी अतरंगी हरकतों के चलते चर्चा में रहे. उन्होंने सलमान खान को भी काफी इरिटेट किया था. अजीबोगरीब और भद्दी बातें करने के लिए सलमान ने इमाम को लताड़ा था.
 

स्वामी ओम
  • 5/8

स्वामी ओम शुरुआत में तो काफी एंटरटेनिंग लगे थे. सलमान ने भी उनकी खूब टांग खिंचाई की. लेकिन बाद में स्वामी ने ऐसी हरकतें की कि सलमान अपना आपा खो बैठे. भद्दे कमेंट्स करना हो या अपने कपड़े उतारना, स्वामी ने सारी हदें पार कर दी थीं.

प्रियंका जग्गा 
  • 6/8

प्रियंका जग्गा बतौर कॉमनर बिग बॉस में आई थीं. अपनी हरकतों और लड़ाइयों से प्रियंका ने सभी घरवालों को परेशन किया. सलमान खान को भी प्रियंका की ये हरकतें पसंद नहीं आई. वीकेंड का वार में सलमान ने गुस्से में प्रियंका को शो से बाहर जाने को कह दिया था.

जुबैर खान
  • 7/8

सीजन 11 के कंटेस्टेंट जुबैर खान पर सलमान का गुस्सा तब फूटा था जब उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं के साथ बदतमीजी की. उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. वीकेंड का वार में सलमान ने जुबैर को खूब खरी खोटी सुनाई. शो से निकलने के बाद जुबैर कई मौकों पर सलमान के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं.

कुशाल टंडन
  • 8/8

बिग बॉस 7 में कुशाल टंडन ने गुस्से में तनीषा मुखर्जी को गाली दी थी. इसके बाद जो सलमान का पारा चढ़ा उसे आज भी कुशाल नहीं भूले होंगे. शो से एग्जिट के बाद जब कुशाल ने फिर से वापसी की, तब सलमान ज्यादा खुश नहीं दिखे थे.
 

Advertisement
Advertisement