रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर फैंस की जिंदगी में दस्तक देने के लिए तैयार है. शो को लेकर काफी बज बना हुआ है. यह शो इस बार टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर आएगा और इसके होस्ट करण जौहर होंगे. शो में नए नियम होने वाले हैं और काफी रोमांच भी दिखने वाला है. हालांकि एक बात जो सभी ने बिग बॉस में देखी है, वह है शो के होस्ट का कंटेस्टेंट को फेवर करना. होस्ट सलमान खान पर इस बात का इल्जाम कई बार लग चुका है और आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
श्वेता तिवारी के साथ सलमान खान का अच्छा बॉन्ड बन गया था और उन्हें श्वेता का गेम पसंद भी आया था. श्वेता को कई मौकों पर सलमान खान का सपोर्ट मिला था, जिसकी वजह से बहुत बार दूसरे घरवाले नाराज हुए. श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 4 को जीता था.
तनीषा मुखर्जी, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन हैं और सलमान खान को सालों से जानती हैं. उनका शो में आना फैंस को पसंद आया था, लेकिन सलमान खान का उन्हें दूसरों से ज्यादा सपोर्ट करना भी सभी को साफ नजर आया. बिग बॉस 7 के फिनाले तक तनीषा गई थीं, हालांकि जीत गौहर खान की हुई.
एली अवराम को देखकर सलमान खान को यंग कटरीना कैफ की याद आती थी. उन्होंने यह बात बिग बॉस के मंच पर मेहमान बनकर आए संजय दत्त से कही थी. एली का डांस, उनके बात करने का तरीका और भोलापन सलमान को खूब भाया था. ऐसे में उन्होंने एली को सपोर्ट भी खूब किया था.
मंदाना करीमी की तरफ भी सलमान खान का झुकाव देखने को मिला था. मंदाना के बात करने का तरीका और उनका गेम सलमान खान को काफी पसंद आ रहा था. ऐसे में वह मंदाना को सपोर्ट करते नजर आए थे.
महक चहल को शो में जल्दी गुस्सा करने के लिए जाना जाता था. हालांकि कई मौकों पर सलमान खान ने उन्हें सलाह दी और उन्हें सपोर्ट भी किया. महक चहल ने सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड में काम भी किया था.
सना खान भी उन कंटेस्टेंट में से हैं, जो सलमान खान को पसंद थे. सना खान की मासूमियत से लेकर उनके दूसरों से व्यवहार तक को सलमान खान पसंद करते थे. इतना ही नहीं हर हफ्ते उन्हें सना संग मजाक करते भी देखा जाता था. शो के बाद फिल्म जय हो में उन्होंने सना खान को काम भी दिया था.
राखी सावंत, बिग बॉस 14 में एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आई थीं. उनका अंदाज फैंस के साथ-साथ सलमान खान को भी पसंद आया. हालांकि राखी सावंत के हद पार करने के बाद जहां फैंस ने उन्हें गलत बताया वहीं सलमान फिर भी उनके सपोर्ट में खड़े थे.
शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के घर में काफी बवाल मचाया था. विकास गुप्ता के साथ उनकी लड़ाई और हिना खान के साथ उनका व्यवहार काफी बार हद पार कर गया. हालांकि शुरुआत से ही वह सलमान खान फेवरेट रहीं और अंत में शो की विजेता भी बनीं.
शिल्पा शिंदे की ही तरह सिद्धार्थ शुक्ला को भी सलमान खान का सपोर्ट शुरू से मिला था. सिद्धार्थ की लड़ाई, बहस और अन्य बातों को कई बार सलमान इग्नोर करते नजर आए थे. बिग बॉस 13 को सिद्धार्थ ने जीता भी था.