scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस के होस्ट को भी नहीं बख्शा, इन कंटेस्टेंट्स ने की सलमान से बहस

सलमान खान
  • 1/8

बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो को होस्ट करने का खामियाजा कभी कभी सलमान खान को भी भुगतना पड़ता है. ऐसे कई मौके आए जब नेशनल टेलीविजन पर होस्ट सलमान खान को कंटेस्टेंट्स की बदतमीजी झेलनी पड़ी. बिग बॉस के इन घरवालों ने होस्ट सलमान खान को भी नहीं बख्शा, वे सलमान खान से वीकेंड का वार में बहसबाजी करते दिखे. जानते हैं शो के ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में.
 

जुबैर खान
  • 2/8


जुबैर खान
बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट जुबैर खान को सलमान खान ने लड़कियों से बदतमीजी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई थी. गुस्से में सलमान खन ने जुबैर को कहा था कि वे उन्हें घर से बाहर निकलने के बाद कुत्ता बनाकर छोड़ेंगे. इसके बाद जुबैर एविक्ट हो गए थे और उन्होंने सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
 

प्र‍ियंका जग्गा
  • 3/8

प्र‍ियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा ने घरवालों को ही नहीं बल्कि सलमान खान को भी अपनी हरकतों से गुस्सा दिलवाया था. प्रियंका ने सलमान खान से बहसबाजी की थी. सलमान प्रियंका के आरोपों और बदतमीजी पर इतने भड़के कि उन्होंने प्रियंका को शो छोड़ने को कह दिया था.

Advertisement
स्वामी ओम
  • 4/8


स्वामी ओम
स्वामी ओम ने घरवालों के साथ सलमान खान की नाक में भी दम कर दिया था. स्वामी ओम ने सलमान खान के साथ बहसबाजी की थी. सलमान ने कई मौकों पर स्वामी ओम को फटकार लगाई थी. बाद में स्वामी ओम को सलमान ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था.

आकाशदीप सहगल
  • 5/8

आकाशदीप सहगल
आकाशदीप सहगल नेशनल टेलीविजन पर होस्ट सलमान खान से भिड़ गए थे. बाद में आकाशदीप में सलमान पर उनका करियर खराब करने का आरोप लगाया था. 

कुशाल टंडन
  • 6/8


कुशाल टंडन
कुशाल टंडन को बिग बॉस में कई बार सलमान खान की डांट सुननी पड़ी थी. कुशाल की हरकतों की सलमान ने कड़ी निंदा की थी. कुशाल ने तनीषा मुखर्जी को गालियां दी थी. इस पर सलमान खूब भड़के थे. कुशाल को शो से बाहर भी निकाला गया था. बाद में जब कुशाल ने वापसी की तो सलमान काफी गुस्सा हुए थे.
 

इमाम सिद्दीकी
  • 7/8

इमाम सिद्दीकी
इमाम सिद्दीकी ने सलमान मखान के धैर्य को काफी टेस्ट किया था. दोनों की वीकेंड का वार में जमकर कहासुनी हुई थी. सलमान ने इमाम को कई बार छाड़ लगाई लेकिन इमाम भी कहा रुकने वाले थे. उनपर सलमान की बातों का कोई असर नहीं पड़ा.

सपना भवनानी
  • 8/8

सपना भवनानी
सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी की सीजन 6 में सलमान खान संग बहसबाजी हुई थी. दोनों की कहासुनी इतनी हुई कि कई बार सलमान खान वीकेंड का वार में सपना को नजरअंदाज करते हुए दिखे थे. सपना ने सलमान के लिए कमेंट भी किया था.

Advertisement
Advertisement