बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. तेजस्वी प्रकाश ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने की रेस में तेजस्वी को प्रतीक सहजपाल से कड़ी टक्कर मिली. दोनों ही टॉप-2 में थे. उम्मीद भी की जा रही थी कि प्रतीक शो जीतेंगे, पर आखिरी पलों में तेजस्वी का पलड़ा भारी निकला और वे शो की विनर बन गईं. उन्होंने विजेता का तमगा तो अपने नाम कर लिया पर प्रतीक ने करोड़ों का दिल जीत लिया. लोगों ने बिग बॉस के इस फैसले पर काफी रोष भी जताया. प्रतीक की तरह ही बिग बॉस के घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आए जो हार कर भी जीत गए. उन्होंने ट्रॉफी ना सही पर लोगों का दिल जरूर जीता.
उमर रियाज
उमर रियाज, प्रतीक और तेजस्वी के को-कंटेस्टेंट रहे हैं. वे सीजन 15 के बेहद पॉपुलर और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे. उनकी पर्सनालिटी, शो में उनकी गेम स्ट्रैटिजी, बिहेवियर सब कुछ लोगों को पसंद था. हालांकि एक गेम में वॉयलेंस के कारण उमर को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
हिना खान
हिना खान बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अपनी संस्कारी बहू की छवि के बाद हिना के लिए बिग बॉस 11 एक बड़ा मंच था अपनी रियल पर्सनालिटी दिखाने का. इस शो में आकर उनके ग्लैमरस साइड का पता चला. सीजन 11 की ट्रॉफी शिल्पा शिंदे के नाम हुई और हिना फर्स्ट रनर अप बनीं. लेकिन विनर ना बन पाने के बावजूद हिना की पॉपुलैरिटी, शिल्पा से ज्यादा हुई.
आसिम रियाज
आसिम रियाज बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप थे. उन्होंने दिवंगत एक्टर और शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को तगड़ा कंपटीशन दिया था. आसिम का स्वभाव ही ऐसा था कि लोग उन्हें आंख मूंदकर सपोर्ट करते थे. फाइनल में आने के बाद भी लोग आसिम की जीत का अनुमान लगा रहे थे. हालांकि सिद्धार्थ ने ट्रॉफी अपने नाम की, पर आसिम के हक में शोहरत आई.
शहनाज गिल
बिग बॉस 13 अब तक के सभी सीजन्स में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग रहा है. इस सीजन में सिद्धार्थ, आसिम के अलावा शहनाज गिल भी थीं. शहनाज को बिग बॉस 13 से पहले कम ही लोग जानते थे, पर यहां आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी दिन दोगुनी रात चौगुनी के हिसाब से बढ़ गई. उन्होंने शो में अपनी बचकानी बातों से ही नहीं बल्कि अपनी स्ट्रॉन्ग गेम स्ट्रैटिजी से भी दर्शकों का दिल जीता. वे टॉप-3 में आईं और सेकेंड रनर अप रहीं.
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे थे. वे इतने शातिर खिलाड़ी रहे कि उन्हें मास्टरमाइंड का टैग मिल गया. विकास के गेम ने ही उन्हें शो के अन्य कंटेस्टेंट्स के मुकाबले ज्यादा मशहूर किया. विकास बिग बॉस 14 में भी बतौर चैलेंजर आए थे.
मोनालिसा
मोनालिसा बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुकी हैं. यूं तो इस ग्लैमरस और खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस को लोग पहले से जानते थे, पर बिग बॉस में आने के बाद उनकी शोहरत में और इजाफा देखा गया. उन्होंने बिग बॉस के घर में ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रम सिंह राजपूत से शादी रचाई जिसकी चर्चा आज भी होती है. शो से निकलने के बाद मोनालिसा के पास काम के ऑफर्स की लाइन लग गई.
सपना चौधरी
हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे बिग बॉस 11 का पार्ट रह चुकी हैं. शो में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई. एक सीमित क्षेत्र तक पहचान रखने वाली सपना बिग बॉस में आने के बाद घर-घर में पहचानी जाने लगीं.
नोरा फतेही
डांस क्विन नोरा फतेही बिग बॉस 9 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. इस शो में आने से पहले नोरा इतनी फेमस नहीं थीं जितनी वे आज हैं. शो से निकलने के बाद नोरा इतनी मशहूर हुईं कि आज उसका नतीजा हम सबके सामने है. वे कई हिट आइटम नंबर्स का चेहरा हैं. कोई पार्टी नहीं जिसमें नोरा के गाने नहीं होते या उनके डांस स्टेप्स की चर्चा नहीं होती.
सनी लियोनी
सनी लियोनी ने बिग बॉस 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. शो में सनी ने अच्छा कंपटीशन दिया लेकिन वे टॉप 6 में आते आते रह गईं. हालांकि बिग बॉस में आने के बाद सनी बेहद पॉपुलर हो गईं. उनके पास बॉलीवुड के ऑफर्स आए और वे MTV Splistvilla की होस्ट बन गईं.
इस लिस्ट में मौजद बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट्स के अलावा राहुल वैद्य, मनु पंजाबी, अमित साध, राखी सावंत भी शो के चर्चित कंटेंस्टेंट्स रहे हैं. वैसे एक बात तो है, बिग बॉस शो की लोग भले ही आलोचना करते हों पर इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि शो ने कई सेलेब्स की जिंदगी बदली है. कई सेलेब्स का करियर पटरी पर आ गया.
PHOTOS: Getty Images/Facebook