बिग बॉस 14 कुछ ही दिनों में ऑन एयर होने वाला है. शो में कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर चर्चा चल रही है. इस बार शो में सेलिब्रिटीज काफी दिलचस्प होने वाला है. शो में लड़ाई झगड़े तो होते ही हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है वो कंटेस्टेंट्स का लव अफेयर. कुछ कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस के घर में जोड़ी बन गई तो कुछ ब्रेकअप पर खत्म हो गई. आइए जानें अब तक के सीजंस में कपल्स के नाम और अब कैसा है उनका रिश्ता.
बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की प्रेम कहानी भी बिग बॉस के घर में शुरू हुई. वे शो के दौरान काफी इंटीमेट भी हो गए थे जिसके बाद सलमान ने चैनल से उन सीन्स को एयर करने से मना कर दिया. बंदगी और पुनीश अभी भी साथ हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और बॉलीवुड एक्टर अस्मित पटेल ने बिग बॉस के घर में इंटीमेट मोमेंट्स शेयर किए हैं. कई बार उन्हें होस्ट सलमान खान से ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई. दोनों का अफेयर कुछ समय तक चला फिर उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. अब वीना की शादी अरब के बिजनेसमैन से हो चुकी है, वहीं अस्मित पटेल ने महक चहल से सगाई कर ली है.
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज पिछले सीजन यानी बिग बॉस 13 के सबसे पॉपुलर कपल हैं. शो में आसिम ने हिमांशी को प्रपोज किया था जिसे हिमांशी ने पहले से किसी के साथ कमिटेड रिश्ते में होने की वजह से ठुकरा दिया. लेकिन जब हिमांशी दोबारा बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर आईं तो उन्होंने आसिम को प्यार कबूल किया. फिलहाल दोनों ने एक साथ कई म्यूजिक वीडियोज किए हैं और रिलेशन में भी हैं.
बिग बॉस 7 के दौरान तनिषा मुखर्जी और अरमान मलिक का प्यार परवान चढ़ा. उन्होंने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया लेकिन उनका यह प्यार लंबे समय तक टिक नहीं पाया. चर्चा थी कि तनिषा के घरवाले उनके इस रिश्ते से खुश नहीं थे.
सारा खान और अली मर्चेंट ने बिग बॉस के घर में ही शादी की थी. पर जल्दबाजी में की गई ये शादी दो महीने से ज्यादा नहीं चल पाई और आखिरकार उन्होंने तलाक ले लिया.
रोचेल राव और कीथ सिक्वेरा बिग बॉस 9 का हिस्सा रहे हैं. उनके प्यार का किस्सा बिग बॉस के घर में शुरू हुई और फिर शो के खत्म होते ही उन्होंने शादी कर ली. आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.
राहुल महाजन और डिंपी गांगुली बिग बॉस 8 और बिग बॉस हल्ला बोल के कंटेस्टेंट थे. शो के दौरान उन्हें प्यार हो गया और फिर उन्होंने शादी कर ली. लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और फिर उन्होंने तलाक ले लिया. राहुल का नाम बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस पायल रोहतगी के साथ भी जुड़ चुका है.
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जोड़ी फैंस को काफी पसंद थी. दोनों बिग बॉस 8 का हिस्सा थे. दोनों ने शो के बाद सगाई कर ली लेकिन कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट्स थे. शो में मिलने से पहले उनकी मुलाकात 2011 में हुई थी लेकिन यहां बिग बॉस के घर में उन्होंने अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया. शो खत्म होने के बाद उन्होंने शादी कर ली.
कुशाल टंडन और गौहर खान बिग बॉस के सबसे चर्चित जोड़ी में से एक हैं. दोनों के प्यार की शुरुआत बहस और लड़ाई से हुई. धीरे-धीरे उनकी लड़ाई प्यार में बदलने लगी. दोनों बिग बॉस के घर के अंदर ही एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स थे. लेकिन बिग बॉस के घर से निकलने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट्स रह चुके हैं. नोरा फतेही को इंप्रेस करने के बाद प्रिंस को युविका से प्यार हो गया. उन्होंने बिग बॉस के घर में युविका को प्रपोज किया और शो खत्म होने के बाद दोनों ने शादी कर ली.