बिग बॉस जैसा बड़ा प्लेटफॉर्म कोई भी मिस नहीं करना चाहता. हर एक्टर इस मंच का इस्तेमाल अपने करियर को रफ्तार देने के लिए करना चाहता है. बिग बॉस हाउस के हर कोने में कैमरे लगे रहते हैं, इसलिए कंटेस्टेंट्स का हर मूड क्लिक होता है. कंटेस्टेंट्स अपने लुक्स के साथ साथ आउटफिट को लेकर भी सेलेक्टिव रहते हैं. यहां तक कि वे नाइटसूट, स्लीपर्स का भी ध्यान रखते हैं. हिना खान से लेकर निक्की तंबोली तक, ये एक्ट्रेसेज शो में अपने स्टाइल, फैशन स्टेटमेंट के अलावा ट्रेंडी नाइट सूट्स को लेकर भी चर्चा में रही थीं.
हिना खान
नाइट सूट्स को लेकर हिना खान का प्यार किसी से छिपा नहीं है. सीजन 11 में हिना खान 150 नाइट सूट्स, 100 ड्रेसेज और 50 जूतों के पेयर लेकर गई थीं. हिना खान को सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट का टैग भी मिला था. हिना से इंस्पायर होकर दूसरे सीजन्स में एक्ट्रेसेज ने नाइट वियर्स को फ्लॉन्ट किया.
राहुल वैद्य
सीजन 14 में सिंगर राहुल वैद्य ने अपने दमदार गेम से लाखों दिल जीते. शो में राहुल का स्वैग, वन लाइनर, कॉमेडी के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में जो रहा, वो थे उनके नाइट सूट्स. राहुल की स्टाइलिश पर्सनैलिटी पर ये नाइटसूट्स काफी जंचे थे. राहुल के नाइट सूट्स कलेक्शन की घरवालों ने भी तारीफ की थी.
निक्की तंबोली
बिग बॉस सीजन 14 में निक्की तंबोली ने अपने शानदार गेम से सभी का दिल जीता. निक्की शो में कई सारे नाइटवीयर्स लेकर गई थीं. हिना खान की तरह निक्की तंबोली ने भी नाइट सूट्स ट्रेंडी पहने थे. निक्की के आउटफिट और स्टाइल स्टेटमेंट की काफी तारीफ हुई थी.
गौहर खान
गौहर खान अपने सीजन की स्टाइलिश सदस्य रही थीं. गौहर सीजन 14 में सुपर सीनियर बनकर आई थीं. शो में हिना खान के साथ साथ गौहर खान के नाइट वियर्स भी चर्चा में रहे थे. गौहर का स्टाइल एलिगेंट और डीसेंट है. फैशनिस्टा गौहर के स्टाइल ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं.
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना सीजन 13 की सबसे खूबसूरत कंटेस्टेंट्स में शुमार थीं. हिमांशी अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर छाई रहीं. हिमांशी के एथनिक, वेस्टर्न आउटफिट से लेकर उनके नाइट सूट्स की भी जबरदस्त चर्चा रही.
रुबीना दिलैक
सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक के स्टाइल का जवाब नहीं. वेस्टर्न हो या इंडियन, रुबीना का हर आउटफिट ट्रेंडी और स्टाइलिश होता था. रुबीना के नाइट वीयर्स के कलेक्शन को भी काफी पसंद किया गया.