बिग बॉस ओटीटी के घर में बुधवार बिग बॉस ने जीशान खान को घर से बाहर निकाल दिया. एक टास्क के दौरान जीशान की प्रतीक संग हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद बिग बॉस ने जीशान को सजा देते हुए एविक्ट कर दिया. इससे पहले भी बिग बॉस के पुराने सीजन्स में इसी तरह के कुछ वाकये देखने को मिले.
बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता और अर्शी खान ने चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री ली थी. दोनों के बीच खूब बहसबाजी देखने को मिली थी. अर्शी विशाल को प्रवोक करती भी दिखी थीं. एक बार तो विकास इतना गुस्से में आ गए कि उन्होंने अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया था. इसके बाद बिग बॉस ने उन्हें निकाल दिया था. हालांकि, वो शो में वापस आए थे.
वहीं बिग बॉस 13 में एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा सिंह नजर आए थे. दोनों के बीच बिल्कुल नहीं बनती थी. एक बार तो गुस्से में मधुरिमा ने विशाल की फ्राईपैन से पिटाई की थी, नतीजतन मधुरिमा को एविक्ट कर दिया गया.
सीजन 8 में पुनीत इस्सर और आर्य बब्बर नजर आए थे. एक टास्क के दौरान पुनीत और आर्य में हाथापाई हो गई थी. जिसके बाद आर्य बब्बर ने पुनीत की एग्जिट की मांग की थी. बिग बॉस ने पुनीत को सजा देते हुए पुनीत को एविक्ट किया था. हालांकि, आर्य से पब्लिकली माफी मांगने के बाद शो में उनकी वापसी हुई थी.
बिग बॉस 7 में कुशल टंडन का गौहर खान के साथ रोमांस देखने को मिला था. हालांकि, इसके अलावा कुशल गुस्सैल अवतार भी शो में दिखा. वो काफी एग्रेसिव नजर आए थे. एक लड़ाई के दौरान वीजे एंडी और कुशल के बीच झगड़ हुआ था. जिसके बाद कुशल को बिग बॉस ने बाहर निकलने के लिए कह दिया था. हालांकि, बाद में उनकी दोबारा एंट्री हुई थी.
बिग बॉस 5 में सिद्धार्थ भारद्वाज और पूजा मिश्रा के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था. उन्होंने फिजिकल वायलेंस किया, जिसके बाद बिग बॉस 5 का घर छोड़ने के लिए कहा गया है.
बिग बॉस 6 में फैशन डिजाइनर इमाम सिद्दीकी को आशका गोराड़िया संग झगड़े की वजह से घर से बाहर निकाल दिया गया था. हालांकि, बाद में वो शो में वापस आए और शो के फाइनलिस्ट में से एक थे.
कमाल आर खान (केआरके) अपने बयान के चलते खबरों में रहते हैं. बिग बॉस में अपने गुस्से की वजह से वो ज्यादा दिन नहीं टिक पाए थे. बिग बॉस 3 में केआरके और रोहित वर्मा के बीच लड़ाई हुई थी, जिसके बाद केआरके ने रोहित पर पानी की बोतल फेंकी थी. बोतल शमिता शेट्टी को लगी थी. इसके बाद बिग बॉस ने केआरके को बिग बॉस बाहर कर दिया.