बिग बॉस में हमने आज तक कई रिश्ते बनते और बिगड़ते देखे हैं. सीजन 14 मिसाल बना था जहां रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला संग अपने रिश्ते को एक मौका देने पहुंची थीं. जिसमें वे कामयाब भी हुईं. शो में उनका रिश्ता मजबूत हुआ. शो में कई सेलेब्स ऐसे भी आए हैं जिनकी शादी नहीं चली. जानते हैं बिग बॉस के उन सेलेब्स के बारे में जो शादी न चल पाने के कारण अपने पार्टनर से अलग हुए.
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने उतरन के अपने को-स्टार नंदीश संधु से शादी की थी. 2012 में उन्होंने सात फेरे लिए. 2014 में दोनों अलग हुए. उनका तलाक हो चुका है. रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था. शो में उनका बॉयफ्रेंड अरहान खान संग ब्रेकअप हुआ था.
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी ने बंटी नेगी से शादी की थी. लेकिन उनकी पहली शादी नहीं चली. काम्या ने बंटी संग शादी को टॉक्सिक बताया था. साल 2020 में काम्या ने फिर से सात फेरे लिए. शलभ दांग संग रिलेशन में रहने के बाद काम्या ने उन्हें अपना हमसफर बनाया और दूसरी शादी की.
राकेश बापत
राकेश बापत की इन दिनों काफी चर्चा है. बीबी 15 में उनका शमिता शेट्टी संग लव कनेक्शन देखने को मिल रहा है. राकेश टीवी की जाने माने एक्टर हैं. 2019 में वे अपनी पत्नी रिद्धि डोगरा से अलग हुए हैं. 7 साल की शादी टूटने के बाद राकेश को फिर से प्यार हुआ है. राकेश और शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में मिले थे.
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ खुली किताब की तरह रही है. श्वेता की दो बार शादी हो चुकी है. पहले पति राजा चौधरी से एक्ट्रेस का सालों पहले तलाक हुआ. फिर श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की. ये शादी भी श्वेता की नहीं चली. वे और अभिनव अलग हो गए हैं. श्वेता का दोनों शादी से एक-एक बच्चा है.
राहुल महाजन
राहुल महाज की दो शादियां फेल हो चुकी हैं. उन्होंने तो नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर किया था. राहुल ने पहली शादी श्वेता सिंह से की थी. श्वेता ने राहुल के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस किया था. 2008 में उनका तलाक हुआ. साल 2010 में राहुल ने स्वंयवर में डिम्पी महाजन को अपनी पत्नी चुना. डिंपी ने भी राहुल पर मारपीट का आरोप लगाया. डिंपी से तलाक के बाद राहुल ने तीसरी शादी रशियन मॉडल Natalya Ilina से की.
मंदाना करीमी
मंदाना करीमी ने बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया था. इस दौरान वे अपने लव गौरव गुप्ता के प्यार में थीं. शो में कई बार वे गौरव को याद करती दिखी थीं. बीबी हाउस से निकलने के बाद दोनों ने शादी रचाई. हैरत की बात ये रही कि उनकी शादी 1 साल भी नहीं चली. मंदाना ने गौरव के परिवार पर मेंटल प्रताड़ना और हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.
विंदू दारा सिंह
बिग बॉस विनर रहे विंदू दारा सिंह की पहली मैरिज नहीं चली थी. उन्होंने फराह नाज से शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. फराह से तलाक के बाद विंदू ने मॉडल Dina Umarova से शादी की.
डेलनाज ईरानी
डेलनाज ईरानी ने अपने एक्स हसबैंड राजीव पॉल के साथ बिग बॉस 6 में हिस्सा लिया था. राजीव पॉल ने शो में डेलनाज के करीब जाने और फिर से साथ आने की लाख कोशिश की थी. पर डेलनाज राजीव के साथ पैचअप करने के मूड में नहीं थीं. दोनों शादी के 14 साल बाद अलग हुए. 2012 में उनका तलाक हुआ था.