टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने कंटेस्टेंट के बीच होने वाली लड़ाईयों को लेकर काफी फेमस है. घर में रहने वाले कंटेस्टेंट घर में बने रहने के लिए अपना आपा खो बैठते हैं. हमने कई कंटेस्टेंट्स को घर में तोड़फोड़ करते, साथी कंटेस्टेंट के साथ गाली-गलौच और यहां तक कि मारपिटाई करते देखा है. ऐसे में जब बिग बॉस के घर में कोई शांत स्वाभाव वाला प्रतियोगी एंट्री लेता है तो अपने आप ही दर्शकों का फेवरेट बन जाता है. आज हम बता रहे हैं बिग बॉस के अभी तक के इतिहास के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने घर में होने वाले विवाद से अपने आप को दूर रखा और हर स्थिति में शांत रहे.
युकिया चौधरी बिग बॉस के उन सेलेब्स में से हैं, जिन्होंने बिग बॉस के घर में अपना समय हंसी-खुशी बिताया था. युविका का स्वाभाव दर्शकों को पसंद आया था, साथ ही उनकी और प्रिंस की जोड़ी भी काफी पॉपुलर हुई थी.
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस में अपने आप को साबित करने आई थीं. वे बहुत शांत और कूल होकर इस गेम को खेल रही थीं और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब भी रहीं. हालांकि शमिता को बीच में शो छोड़ना पड़ा था. इसका कारण उनकी बहन शिल्पा की शादी में शामिल होना था.
हितेन तेजवानी अभी तक के सबसे चहीते प्रतियोगियों में से एक रहे हैं. वे टीवी के फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं और बिग बॉस के घर में भी उन्होंने एकदम शांत स्वाभाव के साथ गेम को खेला. वे विवादों और लडाई-झगड़े के बीच भी शांत रहे और अपनी जीत की राह पर चलते रहे. हालांकि उनके घर से निकलने पर दर्शकों को बड़ा झटका लगा था.
द ग्रेट खली को आखिर कौन पसंद नहीं करता. खली मस्ती और मजे के अलावा घर में शायद ही कुछ करते थे. वे सभी के मिल-जुलकर रह रहे थे. उनका ये अंदाज दर्शकों को खूब पसंद भी आया था. बिग बॉस के घर में अगर खली की लड़ाई हो भी जाती तो सोचिए सामने वाले का क्या हाल होता.
मोनालिसा बिग बॉस के घर की मस्तमौला कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं. वे अपना सारा समय हंसने, मजाक करने और नाचने में लगाती थीं और उनकी यही बात दर्शकों को खूब पसंद आई. मोनालिसा ने नाराज होने के बावजूद भी किसी से बहुत बड़ी लड़ाई नहीं की थी, उल्टा वह खुद ही रोने लगती थीं.
राहुल देव इस शो में अपने बच्चों के खातिर आए थे. उन्होंने बिग बॉस के घर में शायद ही किसी से ऊंची आवाज में बात की हो. उनका शांत स्वाभाव ही उन्हें घर में सबसे अलग बनाता था. इतना ही नहीं उनके साथी प्रतियोगी लड़ाई के बाद सलाह लेने के लिए उनके पास तक जाते थे. राहुल देव से शो से निकलने पर फैन्स काफी नाराज हुए थे.
राजू श्रीवास्तव बिग बॉस के घर में काफी चिल मूड में रहे. उनका हंसमुख अंदाज विंदु दारा सिंह को बेहद पसंद आया था और इसी के चलते उनकी दोस्ती विंदु से हो गई थी. राजू ने विवादों से खुद को दूर रखते हुए विंदु के साथ गाने बनाना शुरू किया था, जो काफी फनी थे.
नवजोत सिंह सिद्धू भी बिग बॉस के घर में रहकर आ चुके हैं. सिद्धू के मस्तमौला अंदाज ने सभी घरवालों को अपना दीवाना बनाया था तो वहीं दर्शकों का भी भरपूर एंटरटेनमेंट वह करते थे. सिद्धू ज्यादातर घर में होने वाली लड़ाईयों को शांत करवाते थे.
सनी लियोनी को बिग बॉस में देखकर फैन्स बेहद खुश था. उनका मस्तीभरा अंदाज सभी को पसंद आया था. साथ ही उनका किसी भी हालत में शांत रहना भी दर्शकों को अच्छा लगा. सनी उन कुछ प्रतियोगियों में से हैं, जिनके घर से बेघर होने पर फैन्स ने हैरानी जताई थी.