scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Shocking! जब टास्क जीतने के लिए BB कंटेस्टेंट्स ने छोड़ी शर्म, नेशनल TV पर सरेआम किया पेशाब

देवोलीना
  • 1/9

बिग बॉस के इतिहास में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे जिन्होंने टास्क को जीतने के लिए सभी हदें पार की. जीतने की खातिर उन्होंने सरेआम ऐसा काम किया जिसे नॉर्मल लाइफ में करने के लिए वो हजार बार सोचेंगे. बिग बॉस के हालिया एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने टिकट टू फिनाले टास्क को जीतने के लिए सरेआम टॉयलेट करने से परहेज नहीं किया.

 देवोलीना 
  • 2/9

देवोलीना 
टास्क को जीतने के लिए देवोलीना के इस जज्बे को बीबी फैंस ने सलाम किया है. देवोलीना का मुकाबला टास्क में रश्मि देसाई से था. टास्क चाहे देवोलीना हार गईं लेकिन उनकी स्ट्रेंथ और टास्क को लेकर दिखाए गए पैशन ने सभी को इंप्रेस किया है. देवोलीना की तरह इससे पहले के सीजन्स में भी ऐसे कंटेस्टेंट्स आए जिन्होंने टास्क जीतने के लिए सरेआम टॉयलेट की. जानते हैं ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में.

राखी सावंत
  • 3/9

राखी सावंत
बिग बॉस 14 में लॉकआउट टास्क चल रहा था. जहां कंटेस्टेंट्स को हर एरिया को एक्सेस नहीं था. घर दो टीमों में बंटा था. टास्क के दौरान अर्शी खान ने वॉशरूम एरिया के बाहर कब्जा जमाया. वो किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रही थीं. तभी राखी सावंत को टॉयलेट जाना था. लेकिन अर्शी उन्हें अंदर नहीं जाने दे रही थीं. आखिर में राखी ने पैंट में ही पेशाब कर दी थी. राखी ने अपनी टीम मेंबर रुबीना दिलैक को बताया था कि उनके कपड़े गीले हो गए हैं. क्योंकि वो कंट्रोल नहीं कर पाईं इसलिए कपड़ों में टॉयलेट कर दी. 

Advertisement
प्रियंका जग्गा
  • 4/9


प्रियंका जग्गा
बिग बॉस 10 में प्रियंका जग्गा ने खूब हंगामा मचाया था. प्रियंका ने राइडिंग हॉर्स टास्क में पैंट में टॉयलेट की. इतना ही नहीं, प्रियंका ने सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट वीजे बानी को अपने कपड़ों को धोने का आदेश दिया था. जिनमें उन्होंने टॉयलेट की थी. इस बात पर दोनों के बीच जमकर कैटफाइट हुई थी.

प्रिया मलिक
  • 5/9


प्रिया मलिक
बिग बॉस 9 में प्रिया मलिक ने वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री मारी थी. शो के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को घंटों तक कार में बैठे रहना था. टास्क के दौरान प्रिया ने बोतल में टॉयलेट की थी. कार में प्रिया के साथ बैठे दूसरे घरवाले जैसे सुयश राय, प्रिंस नरूला, रोशेल हैरान हो गए थे.

पुनीश शर्मा
  • 6/9


पुनीश शर्मा
बिग बॉस 11 में साइकिल टास्क को जीतने के लिए पुनीश ने पैंट में टॉयलेट की थी. पुनीश ने इस टास्क में हितेन तेजवानी को हराया था. टास्क जीतने की वजह से पुनीश को घर का कैप्टन बनने का मौका मिला था.

किश्वर मर्चेंट
  • 7/9


किश्वर मर्चेंट
बिग बॉस 9 में प्रिया मलिक के अलावा किश्वर मर्चेंट ने भी कार में टॉयलेट किया था. जब किश्वर ने टॉयलेट किया उस वक्त कार में बैठे दूसरे सदस्य सोए हुए थे. किश्वर और प्रिया के टास्क जीतने का जोश देख रोशेल राव ने भी कार में टॉयलेट की थी.
 

अली कुली मिर्जा
  • 8/9


अली कुली मिर्जा
सीजन 8 में अली कुली ने टास्क के दौरान यूरिनेट किया था. अली ने टास्क को छोड़ने का फैसला ना करते हुए गार्डन एरिया में चेयर पर बैठे हुए टॉयलेट की. 

स्वामी ओम
  • 9/9

स्वामी ओम
अब तक हमने आपको बताया उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने पब्लिकली शो में यूरिनेट किया. पर सीजन 10 में स्वामी ओम ने सभी हदें पार कर दी थीं. स्वामी ओम ने पहले तो पब्लिकली टॉयलेट की. फिर घर के दूसरे सदस्य बानी जे और रोहन मेहरा के ऊपर पेशाब फेंकी. स्वामी ओम की इस घटिया हरकत की वजह से शो से बाहर कर दिया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement