बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. हर साल ये शो कंटेस्टेंट्स की किस्मत बदलता है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद कंटेस्टेंट्स के मेकओवर की खूब चर्चा रहती है. कई सेलेब्स का मेकओवर शो के दौरान होता दिखा है. तो कई ऐसे रहे जिनका रियलिटी शो से निकलने के बाद जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिनके मेकओवर ने फैंस को सरप्राइज किया.
बिग बॉस 13 की चुलबुली कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया था. शहनाज जितनी क्यूट दिखीं उतना ही क्यूट उनका अंदाज भी दिखा. बिग बॉस से बाहर आने के बाद शहनाज ने अपना वजन घटाया, स्टाइल बदला. शहनाज बीते महीनों में काफी स्लिम हो गई हैं. शहनाज का मेकओवर फैंस को हैरान कर रहा है.
हरियाणा की स्टार सपना चौधरी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. बिग बॉस के मंच ने सपना को देशभर में पॉपुलर बनाया. सपना चौधरी ने बिग बॉस से निकलकर अपना मेकओवर किया. सपना का मेकओवर फैंस के लिए शॉकिंग था. देसी अंदाज में नजर आने वाली सपना अब स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं.
अवाम की चहेती अर्शी खान अपने सीजन की सबसे ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट थीं. अर्शी अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती थीं. शो से निकलने के बाद अर्शी ने अपना मेकओवर किया. अर्शी ने वजन घटाया. साथ ही स्टाइल और लुक्स में भी बदलाव किए.
बिग बॉस-11 में बतौर कॉमनर आईं बिहार की ज्योति कुमारी का मेकओवर काफी चर्चा में रहा था. शो में भोली-भाली और अक्सर सूट में दिखने वाली ज्योति अब स्टाइलिश हो गई हैं. शो के निकलने के बाद ज्योति ने हेयर स्टाइल बदला. स्टाइल पर काम किया.
बिग बॉस 11 में मेहजबी सिद्दीकी ने बतौर कॉमनर एंट्री की थी. बिग बॉस में हिजाब पहनकर एंट्री करने वाली मेहजबी शो से निकलने के बाद ग्लैमरस हो गईं. मेहजबी ने इंस्टा पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की थीं, उनमें उन्हें पहचानना नामुमकिन सा था.
बिग बॉस-10 में दिखीं लोकेश कुमारी ने कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की थी. बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद लोकेश ने अपने लुक्स, स्टाइल और बढ़े वजन पर काम किया. सलमान ने भी शो के दौरान लोकेश को वजन घटाने की सलाह दी थी. परेफक्ट बॉडी शेप में आने के लिए लोकेश ने जिम में खूब पसीना बहाया था. लोकेश अब पहले से काफी ज्यादा स्टाइलिश और बोल्ड हो गई हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बिग बॉस में आने से पहले स्टार थीं. वे पहले से ही स्टाइलिश थीं. लेकिन बिग बॉस-10 में आने के बाद उनके लुक्स और स्टाइल में काफी ज्यादा बदलाव दिखा. मोनालिसा ने शो से बाहर आने के बाद अपने वजन को घटाया. वे टीवी शो नजर में दिखीं. मोनालिसा अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश लगती हैं.
बिग बॉस-10 के विनर मनवीर गुर्जर जब शो में आए थे तो लंबी दाढ़ी और बढ़े बालों में थे. वे ज्यादातर कुर्ते पायजामे में नजर आते थे. तभी शो के दौरान मनवीर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला था. बिग बॉस में उनका वजन भी कम हो गया था. शो के निकलते वक्त मनवीर देसी मुंडे से हीरो बन गए थे.