scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट्स की सेक्सुअलिटी पर उठे सवाल, हुए शॉकिंग खुलासे

 ईशान सहगल
  • 1/8

कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को कई सारे इमोशनल ट्रॉमा से गुजरना पड़ता है. 24X7 कैमरे पर उनकी जिंदगी 3-4 महीनों के लिए खुली किताब की तरह होती है. ऐसे में कई बार कंटेस्टेंट्स की जिंदगी के कड़वे सच या सीक्रेट्स भी बाहर आ जाते हैं. इन्हीं में से एक मुद्दा है सेक्सुअल ओरिएंटेशन का. बिग बॉस के सीजन्स में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स की सेक्सुअलिटी का जिक्र शो में हुआ है. कईयों का उनकी सेक्सुअलिटी को लेकर मजाक भी उड़ाया गया है. जानते हैं बिग बॉस के उन कंटेस्टेंटेस के बारे में जिनकी सेक्सुअलिटी पर शो में उठे सवाल.
 

विकास गुप्ता
  • 2/8

विकास गुप्ता
बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे ने लड़ाईयों के बीच विकास गुप्ता की सेक्सुअलिटी का मजाक उड़ाया था. शिल्पा ने ही विकास के प्रियंका शर्मा संग रिलेशनशिप पर बोला था. विकास की सेक्सुअलिटी पर सीजन 13 में आसिम रियाज-विशाल आदित्य सिंह ने भी कमेंट किया था.
 

ईशान सहगल
  • 3/8

ईशान सहगल
बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट ईशान सहगल की सेक्सुअलिटी पर किसी और ने नहीं बल्कि उनकी करीबी दोस्त माइशा अय्यर ने सवाल उठाया है. माइशा को जवाब देते हुए ईशान ने साफ कहा कि वो उनके लिए सही लड़के हैं. वे बाइसेक्सुअल नहीं हैं.

Advertisement
रोहित सुचांती
  • 4/8


रोहित सुचांती
बिग बॉस 12 में श्रीसंत ने एक्टर रोहित सुचांती का मजाक बनाया था. क्योंकि रोहित को पर्पल कलर ज्यादा पसंद था इसलिए श्रीसंत ने एक्टर को होमोसेक्सुअल कहा था. श्रीसंत की इस हरकत के लिए उन्हें विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया था.

प्रियांक शर्मा
  • 5/8

प्रियांक शर्मा
सीजन 11 में प्रियांक शर्मा और विशाल गुप्ता दोनों साथ दिखे थे. दोनों के रिलेशन की खबरें रही हैं. बीबी हाउस में विकास और प्रियांक के रिश्ते पर कई बार सवाल उठे. प्रियांक की सेक्सुअलिटी परॉ शो में कमेंट किया गया था.
 

विशाल कोटियन
  • 6/8

विशाल कोटियन
बिग बॉस सीजन 15 में अफसाना खान ने विशाल कोटियन पर निशाना साधा था. दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. इस दौरान अफसाना खान ने विशाल को गे बुलाया था. अफसाना के इस कमेंट पर विशाल खासा नाराज हुए थे. सलमान खान ने वीकेंड का वार में अफसाना खान की क्लास भी लगाई थी.
 

 मूस जट्टाना
  • 7/8


मूस जट्टाना
बीबी ओटीटी में मूस जट्टाना से प्रतीक सहजपाल ने उनके सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में पूछा था. जिसका जवाब देते हुए मूस ने कहा था कि लड़कियों के प्रति ज्यादा अट्रैक्ट होती हैं. वे लड़के की बजाय लड़की संग घर बसाना पसंद करेंगी. मूस के इस बयान के बाद वे हेडलाइंस में रही थीं.

 मूस जट्टाना
  • 8/8

शो से निकलने के बाद मूस ने अपने इस बयान पर सफाई दी थी. मूस का कहना था कि वो भूल गई थीं कि वो टीवी पर हैं और उन्हें उस मंच पर ये बात बोलने की जरूरत नहीं थी. उन्हें नहीं पता था कि लोग इसपर कैसे रिएक्ट करेंगे. शो से बाहर आने के बाद जब उन्होंने खुद के बायसेक्सुअल होने की बात पढ़ी तो वो हैरान रह गई थीं.
 

Advertisement
Advertisement