scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: चर्चा में रहे ये कपल्स, गेम में एक आगे निकला तो दूसरा हुआ आउट

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
  • 1/8

बिग बॉस हाउस में कई कपल्स बने. कुछ पहले से कपल बनकर शो में आए तो कई कंटेस्टेंट्स शो में आकर जोड़ीदार बने. सीजन 14 में टीवी की बहू रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शो में पहुंची हैं. शो में रुबीना जहां स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं वहीं अभिनव उनके मुकाबले गेम शो में कमजोर नजर आते हैं.

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
  • 2/8

रुबीना जहां बेबाक और बेखौफ हैं. वहीं उनके पति अभिनव शालीन और शांत पर्सनैलिटी हैं. दोनों में से किसी के अगर शो को कंटेंट देने की बात कहें तो इस कसौटी पर रुबीना खड़ी उतरती हैं. बिग बॉस के गेम शो में एक पार्टनर आगे निकलता दिख रहा है तो दूसरे शो में कितने दिन तक टिकेगा, इस पर सस्पेंस है.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस हाउस में आए कपल में से एक स्ट्रॉन्ग और दूसरा वीक साबित हुआ. जानते हैं ऐसी ही जोड़ियों के बारे में.
 

करिश्मा तन्ना
  • 3/8

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जोड़ी बिग बॉस 8 में ही बनी थी. शो में करिश्मा के मुकाबले उपेन का गेम कमजोर दिखा. इसलिए वे जल्दी शो से आउट हो गए थे. करिश्मा संग लव एंगल की वजह से उपेन को शो में टिकने का मौका मिला था. वहीं करिश्मा पहली फाइनलिस्ट रही थीं. 

Advertisement
कीथ सिकेरा-रोशेल राव
  • 4/8

बिग बॉस 9 का हिस्सा रहे कपल कीथ और रोशेल को शो में काफी पसंद किया गया था. बिल्कुल रुबीना और अभिनव की तरह ही दोनों की जोड़ी थी. कीथ जहां शांत पर्सनैलिटी थे वहीं रोशेल तेज तर्रार थीं. शो में रोशेल की जर्नी कीथ से लंबी चली. कीथ और रोशेल का रोमांटिक एंगल शो में खूब चला था. इसी वजह से शायद कीथ शो में आगे तक जा पाए. कीथ की मंदाना करीमी से दोस्ती भी चर्चा में रही थी.

किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
  • 5/8

टीवी कपल किश्वर मर्चेंट-सुयश राय की बिग बॉस जर्नी शानदार रही थी. शो में दोनों ने अच्छा खासा योगदान दिया था. लेकिन किश्वर ने बेहतर गेम खेला. चाहे टास्क हो या स्ट्रैटिजी बनाना. किश्वर ने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी.

पुनीश शर्मा-बंदगी कालरा
  • 6/8

पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की जोड़ी बिग बॉस हाउस में ही बनी थी. दोनों के रोमांटिक एंगल ने शो को अलग मोड़ दिया. इसी वजह से वे काफी चर्चा में भी रहे. बंदगी के मुकाबले पुनीश में स्ट्रॉन्ग गेम खेला और शो में आगे तक गए.

गौहर खान
  • 7/8

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान का शो में एक्टर कुशाल टंडन संग अफेयर चला था. शो में उनकी नजदीकियां साफ देखने को मिली थी. दोनों ने शो में अच्छा गेम खेला था. कुशाल भी शो में अच्छा खासा टिके थे. लेकिन गौहर के मुकाबले वे शो में कमजोर दिखे थे. हालांकि कुशाल अपना स्टैंड आगे रखने से नहीं हिचकिचाते थे, वे भी एक लाउड पर्सनैलिटी थे. लेकिन अपने बैलेंसिंग नेचर और सूझबूझ की वजह से गौहर शो जीतने में कामयाब रहीं.

गौतम गुलाटी
  • 8/8

रियलिटी शो में गौतम और डियांड्रा का लव एंगल खूब परवान चढ़ा था. दोनों की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन शो में गौतम गुलाटी बाजी मार ले गए. गौतम ने सीजन 8 जीता था. वहीं डियांड्रा अपने वीक गेम की वजह से शो से आउट हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement