scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अरमान कोहली ही नहीं, बिग बॉस 15 में इन एक्स कंटेस्टेंट्स को भी देखना चाहेंगे फैंस

राखी सावंत
  • 1/10

देश का सबसे लोकप्रिय और विवादित शो बिग बॉस एक बार फिर दस्तक देने वाला है. हर साल रियलिटी शो के फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव देखे जाते हैं. इसमें सबसे बड़ा टर्न सीजन 13 में देखने को मिला था. जब फ्लॉप चल रहे शो की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए पिछले सीजन्स के बिग एंटरटेनर्स की एंट्री कराई गई थी. सोशल मीडिया पर सीजन 7 के कंटेस्टेंट रहे अरमान कोहली से उनके फैंस बिग बॉस 15 में आने की अपील कर रहे हैं. अरमान की तरह कई ऐसे एक्स कंटेस्टेंट्स हैं जिन्हें शो में फिर से देखना फैंस पसंद करेंगे. खास बात है कि इनकी मौजूदगी टीआरपी की गारंटी भी देगी. जानते हैं ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में.

राखी सावंत 
  • 2/10


राखी सावंत 
बिग बॉस 1 के बाद राखी सावंत को सीजन 14 में फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने का मौका मिला. इस मौके को राखी सावंत ने जमकर भुनाया भी. राखी सावंत को शो में सलमान का जबरदस्त सपोर्ट भी मिला. राखी अब भी ट्रेंड कर रही हैं. बोरिंग पड़े सीजन 14 में राखी ने एंटरटेनमेंट का ऐसा तड़का डाला था कि शो को टीआरपी में बढ़त मिली. फैंस को अगर सीजन 15 में फिर से राखी सांवत दिखे तो ये उनके लिए ट्रीट से कम नहीं होगा.

डॉली बिंद्रा
  • 3/10

डॉली बिंद्रा
बाप पे मत जाना.... डॉली बिंद्रा का ये डायलॉग और इससे हुआ हंगामा बिग बॉस लवर्स को आज भी याद होगा. डॉली की दमदार पर्सनैलिटी, एग्रेशन और लाउड नेचर ने उनके सीजन में खलबली मचा दी थी. डॉली के बिग बॉस में आने से शो को जबरदस्त टीआरपी मिलने से कोई नहीं रोक सकता.
 

Advertisement
अरमान कोहली
  • 4/10

अरमान कोहली
अरमानी कोहली को उनके सीजन में गुस्सैल रवैये के चलते ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. तनीषा मुखर्जी संग उनके प्यार और तकरार ने शो को काफी मसाला दिया था. अरमान के फैंस उन्हें सीजन 15 में आने को कह रहे हैं. अरमान ने भी सलमान को टैग कर कहा कि वे अपने फैंस के लिए शो का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे.
 

इमाम सिद्दीकी
  • 5/10

इमाम सिद्दीकी
अपने अतरंगी स्टाइल और हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहे इमाम ने अपने सीजन में सभी घरवालों का जीना मुश्किल कर दिया था. इमाम एटंरटेनिंग होने के साथ साथ इरिटेटिंग भी थे. इमाम को कई बार सलमान की डांट भी खानी पड़ी थी. इमाम को एक बार फिर बिग बॉस हाउस में देखना मजेदार रहेगा.
 

कमाल राशिद खान 
  • 6/10

कमाल राशिद खान 
इस शख्सियत को बिग बॉस में अमूमन हर कोई देखना पसंद करेगा. बीबी 3 में आकर केआरके ने किसी को क्या होस्ट सलमान खान को भी नहीं बख्शा था. केआरके का अब सलमान खान से छत्तीस का आंकड़ा है, दोनों के बीच लीगल बैटल चालू है. ऐसे में जब तक सलमान खान शो के होस्ट हैं केआरके बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन सकते, लेकिन फैंस केआरके को शौक से बीबी हाउस में देखना चाहेंगे.

संभावना सेठ
  • 7/10

संभावना सेठ
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ बिग बॉस के दूसरे सीजन में नजर आई थीं. रियलिटी शो में संभावना की वजह से जबरदस्त हंगामा बरपा था. संभावना के आने से सीजन 15 को काफी सारा कंटेंट मिलेगा. संभावना 8वें सीजन में दिखी थीं. उस सीजन में भी संभावना ने लड़ाई झगड़े और शो को कंटेंट देने का कोई मौका नहीं छोड़ा था. 
 

गौतम गुलाटी 
  • 8/10

गौतम गुलाटी 
बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी आज बड़ा नाम हैं. गौतम गुलाटी का एक अलग ही चार्म है, उनके स्वैग और एटिट्यूड पर फीमेल फैंस फिदा हैं. गौतम को उनके फैंस यकीनन ही एक बार और शो में देखना चाहेंगे. गौतम का आना शो के ग्राफ और टीआरपी बढ़ाने में मदद करेगा.

आसिम रियाज
  • 9/10

आसिम रियाज
सीजन 13 में नजर आए नॉन फेमस आसिम रियाज आज एक बड़े स्टार हैं. आसिम की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. आसिम के पिछले सीजन में भी बिग बॉस में आने की चर्चा थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फैंस ये देखना चाहेंगे कि बिना सिद्धार्थ शुक्ला के आसिम शो में कैसे दिखते हैं. 

Advertisement
शिल्पा शिंदे
  • 10/10

शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे की बदौलत उनका सीजन हिट रहा था. विकास गुप्ता संग उनकी लड़ाई-झगड़ा जहां गुप्ता जी के लिए मेंटल टॉर्चर थी. वहीं शो के फैंस के लिए ये काफी एंटरटेनिंग थी. शिल्पा के फैंस उन्हें फिर से बिग बॉस में देखना पसंद करेंगे. इससे मालूम भी पड़ेगा कि बिना विकास गुप्ता के शिल्पा कैसा गेम खेलती हैं.
 

Advertisement
Advertisement