बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर आने का मौका मिलने के बाद कोई भी कंटेस्टेंट इस चांस को गंवाना नहीं चाहता. शो में बने रहने के लिए या फिर तड़का लगाने के लिए कई बार कंटेस्टेंट्स अपनी फेक पर्सनैलिटी दिखाते हैं. कई कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे जो फेक लव स्टोरीज बनाकर गेम में बने रहने की प्लानिंग करते हैं. सदाबहार चलने वाले इस लव एंगल से शो को टीआरपी भी मिलती है.
अब ये लव स्टोरीज फेक हो या रियल, इससे लोगों को खासा फर्क नहीं पड़ता. सीजन 14 में कई सेलेब्स फेक लव स्टोरीज और कनेक्शन बनाने की कोशिश में दिखे हैं. जानते हैं बिग बॉस में आए उन सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने शो में फेक कनेक्शंस का ट्विस्ट डाला.
सीजन 14 काफी बोरिंग और फ्लैट जा रहा है. पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को झाड़ भी लगाई थी. इस बार कई सेलेब्स ऐसे हैं जो शो में मिंगल होने भी आए हैं. एक एपिसोड में निक्की और राहुल के बीच नजदीकियां देखने को मिली थी. सीनियर बनने के बाद निक्की को अचानक ऐसा कुछ हुआ कि वे राहुल को ज्यादा अटेंशन देने लगी थी. दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि दोनों का ये स्पेशल कनेक्शन बस एक ही एपिसोड में दिखा है.
दर्शकों को तब शॉक लगा जब एक हालिया एपिसोड में पवित्रा पुनिया ने एजाज खान को पसंद करने की बात कही. वे रुबीना से कह रह थीं कि कोई भी रिश्ता एकतरफा नहीं चलता. उन्हें एजाज पसंद हैं. पवित्रा एजाज के साथ फ्लर्ट करती दिखी थीं. वे एजाज को हग और किस भी करते नजर आईं. रातो रात पवित्रा में आया ये बदलाव लोगों को बिल्कुल भी हजम नहीं हुआ. हालांकि एजाज ने साफ कहा कि वे पवित्रा को अपनी बेस्ट फ्रेंड तक नहीं मानते.
बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा ने कई कनेक्शन बनाने की कोशिशें की थीं. पारस क्योंकि स्पिट्सविला का हिस्सा रह चुके थे. वे अच्छे से जानते थे कि शो में लंबा टिकने के लिए उनका लव एंगल बनाना काम करेगा. पारस लड़कों से कम और लड़कियों के साथ ज्यादा दोस्ती रखते थे. पारस ने खुद को संस्कारी प्लेबॉय भी कहा था.
पारस ने शो की शुरुआत में पहले तो शहनाज गिल पर चांस मारा. शहनाज संग कनेक्शन बनाने की कोशिश की. फिर इस लाइकिंग को उन्होंने लव ट्राएंगल का ट्विस्ट दिया. जिसमें माहिरा शर्मा भी शामिल हो गईं. बाद में पारस ने अपना गेम पलटा.
पारस ने शहनाज को छोड़ माहिरा संग बॉन्ड स्ट्रॉन्ग करने की कोशिश की. जिसमें वे सफल भी हुए. बाद में पारस-शहनाज के बीच लड़ाईयां होने लगीं. शहनाज सिद्धार्थ के करीब आ गईं और पारस माहिरा के. फेक कनेक्शन बनाने की कोशिश में लगे पारस का अंत में माहिरा संग स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बन गया. आज वे अच्छे दोस्त हैं. उनके अफेयर में होने की भी खबरें हैं.
नितिभा कौल और मनवीर गुर्जर की दोस्ती भी काफी चर्चा में रही थी. दोनों कॉमनर्स थे. दोनों की साथ में अच्छी पटती थी. लेकिन बाद में मनवीर की तरफ से इस दोस्ती को लव एंगल देने की कोशिश की गई थी. हालांकि शो से निकलने के बाद उनके बीच कोई नजदीकियां और खास बॉन्ड नहीं दिखा.
बिग बॉस 12 में दिखीं सृष्टि रोडे शो में आने से पहले एंगेजड थीं. सृष्टि की शो में रोहित सुचांती संग नजदीकियां देखने को मिली थी. रोहित और सृष्टि अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. रोहित ने कई बार सृष्टि के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन कमिटेड होने के चलते सृष्टि ने कभी रोहित को रिस्पॉन्स नहीं किया. शो से बाहर आने के बाद सृष्टि ने अपने मंगेतर से रिश्ता तोड़ा. कहा गया कि रोहित सुचांती के चलते ऐसा हुआ.
प्रिंस नरूला ने अपने बिग बॉस सीजन में लड़कियों संग खूब फ्लर्ट किया था. कभी वे नोरा फतेही पर लाइन मारते तो कभी युविका चौधरी पर. दोनों के साथ प्रिंस ने प्यार की कसमें खाईं. प्रिंस के फ्लर्टी अंदाज के चलते वे काफी चर्चा में रहे. लेकिन शो से निकलने के बाद प्रिंस का नोरा संग रिश्ता खत्म हो गया. वहीं युविका चौधरी पर प्रिंस अपना दिल हार गए. अब दोनों की शादी हो चुकी है.