scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अर्शी खान को जब लोगों ने समझा पाकिस्तानी, बोलीं- लोग करते थे ट्रोल, नहीं मिलता था काम

अर्शी खान
  • 1/8

बिग बॉस फेम अर्शी खान टीवी इंडस्ट्री में एक खास पहचान रखती हैं. बिग बॉस शो में अर्शी खान के मजाकिया अंदाज और जोली नेचर को काफी पसंद किया गया था. उर्दू और अरेबिक तलफ़्फ़ुज में अर्शी के बात करने के तरीके ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आज अर्शी घर-घर में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. 

अर्शी खान
  • 2/8

अर्शी खान यूं तो अफगानिस्तान की रहने वाली हैं. लेकिन कई बार उन्हें पाकिस्तानी समझकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. अपने एक इंटरव्यू में अर्शी ने बताया कि लोग उन्हें पाकिस्तानी समझते थे और सोशल मीडिया पर ट्रोल करते थे. 

अर्शी खान
  • 3/8

TOI  को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने कहा- "मैंने बहुत मुश्किल वक्त देखा है. लोग बिना मतलब के मुझे टारगेट करते थे और मेरी सिटीजनशिप को लेकर सवाल उठाते थे. उन्हें लगता था कि मैं पाकिस्तानी हूं और इंडिया में रह रही हूं."

Advertisement
अर्शी खान
  • 4/8

अर्शी ने आगे कहा-"पाकिस्तानी का टैग लगने की वजह से मुझे वर्क फ्रंट पर भी काफी दिक्कते हुईं. इस कंफ्यूजन की वजह से मेरी प्रोफेशनल लाइफ भी सफर हुई है. ये मेरी जिंदगी का दुखद एक्सपीरियंस हैं."
 

अर्शी खान
  • 5/8

अर्शी ने कहा, "मैं एक बार फिर सबको ये क्लियर करना चाहती हूं कि मैं हर तरह से इंडियन हूं. मेरे पास भारत सरकार द्वारा अप्रूव सभी पहचान पत्र हैं. मैं पाकिस्तान से नहीं हूं, बल्कि भारत से ही हूं."
 

अर्शी खान
  • 6/8

अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने पर बोलीं अर्शी खान- मैं अफगानी पठान हूं और मेरी फैमिली यूसुफजई पठान ग्रुप से ताल्लुक रखती है. मेरे दादा अफगानिस्तान से आए थे और भोपाल में जेलर थे. मेरी जड़ें अफगानिस्तान में हैं लेकिन मैं एक भारतीय नागरिक हूं."

अर्शी खान
  • 7/8

बता दें कि अर्शी खान बिग बॉस 11 में नजर आई थीं. पिछले साल सीजन 14 में उन्होंने चैलेंजर बनकर भी दोबारा शो में एंट्री की थी. वे कई दूसरे रियलिटी शो और टीवी सीरियल्स में भी दिख चुकी हैं. 

अर्शी खान
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- अर्शी खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement