बिग बॉस फेम गौहर खान के शादी करने की जबरदस्त चर्चा है. इसके बीच एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग सगाई को कंफर्म किया है. गौहर ने जैद संग अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों को दमदार केमिस्ट्री नजर आती है.
गौहर ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में रिंग का इमोजी बनाया है. जिससे ये साफ हुआ है कि कपल ने सगाई कर ली है. कपल को फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. जैद ने भी ये फोटो इंस्टा पर शेयर की है.
नेहा कक्कड़ ने गौहर को बधाई देते हुए लिखा- ओह. वाह, मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं. वहीं जय भानुशाली, सुनील ग्रोवर, मेघना नायडू, मंदाना करीमी, विशाल डडलानी, किश्वर मर्चेंट, सुगंधा मिश्रा, नेहा धूपिया, माही विज ने कपल को बधाई दी है.
गौहर खान और जैद दरबार की शादी को परिवार की मंजूरी मिल गई है. दोनों का निकाह तय हो गया है, खबरों के मुताबिक, कपल का निकाह 24 दिसंबर को फिक्स हुआ है. हालांकि अभी गौहर-जैद ने वेडिंग डेट का खुलासा नहीं किया है.
खबरें हैं कि दोनों की शादी मुंबई में होगी. ये दो दिनों का सेलिब्रेशन होगा. बीते दिनों दिनों गौहर और जैद गोवा में वैकेशन एंजॉय कर लौटे हैं. इससे पहले गौहर बिग बॉस में 2 हफ्तों के लिए मेहमान बनकर गई थीं.
जैद के प्रोफाइल की बात करें तो, वे म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद पेशे से एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. जैद की गौहर संग जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.
वहीं जैद के पिता इस्माइल दरबार गौहर को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार हैं. आज तक से बातचीत में इस्माइल ने गौहर के बारे में कहा था- मुझे मेरी बहुरानी और बेटे किसी से भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. मेरे बच्चे मेरे सामने ज्यादा ओपन नहीं है, और रहीं दोनों की शादी की बात तो जब जैद मुझे आकर बोलेगा कि डैडी मैं शादी करना चाहता हूं. तब हम उनकी शादी करा देंगे.
गौहर संग इस्माइल दरबार ने अपनी बॉन्डिंग पर बोलते हुए कहा था- बिग बॉस में जाने से पहले गौहर हमसे मिली थी. वो लगभग 4 घंटे हमारे साथ थी. हम लोगों ने साथ में बिरयानी डिनर किया था. अगर वाइब्स अच्छी नहीं होती तो मुझे नहीं लगता है कि आज के समय में कोई किसी के साथ 4 मिनट से भी ज्यादा बैठ सकता.
गौहर ने जैद का जिक्र हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला से बातचीत में किया था, जब वे तीनों बिग बॉस हाउस में थे. जैद और गौहर ने अपना रिलेशन जबसे कंफर्म किया है वे सोशल मीडिया पर साथ में कई तस्वीरें साझा करते हैं.