scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस की नंबर 1 टास्क परफॉर्मर KKK11 में हुईं फ्लॉप, मजाक बनने गई थीं निक्की?

निक्की तंबोली
  • 1/11

कभी साउथ इंडियन सिनेमा की फिल्मों में काम करने वाली निक्की तंबोली की पॉपुलैरिटी सीमित थी. उन्हें साउथ में भी कम ही लोग जानते थे. फिर 2020 में निक्की की किस्मत पलटी. वो भी तब जब निक्की तंबोली ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया. रातों रात निक्की स्टार बन गईं. शो में वे जाने माने सेलेब्स पर भारी पड़ गईं. निक्की ने शो के प्रति अपने जुनून, स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और जीत के जज्बे से सभी इंप्रेस किया और टॉप कंटेंडर बनकर उभरीं.

निक्की तंबोली
  • 2/11

निक्की तंबोली बिग बॉस जीत तो नहीं सकीं लेकिन फाइनलिस्ट जरूर बनीं. बिग बॉस 14 के बाद निक्की ने खतरों के खिलाड़ी 11 में पार्टिसिपेट किया. यहां निक्की तंबोली को खतरों से खेलते हुए देखना और अपने डर पर काबू पाते देखने के लिए फैंस एक्साइटेड थे. लेकिन जैसे ही खतरों के खिलाड़ी टेलीकास्ट हुआ फैंस को अलग ही निक्की तंबोली देखने को मिली.
 

निक्की तंबोली
  • 3/11

निक्की तंबोली जो बिग बॉस में अपने सीजन की नंबर 1 टास्क परफॉर्मर रहीं. हर टास्क में जीतने के मकसद से उतरती थीं. टास्क हारने पर कई दिनों तक उदास रहतीं. हारने की निराशा निक्की के चेहरे पर साफ देखने को मिलती थी. निक्की को कई बार टास्क हारने के बाद रोते हुए भी देखा गया था.

Advertisement
निक्की तंबोली
  • 4/11

निक्की के इसी जोश, जुनून और जीत के लिए कुछ भी कर गुजरने के हौसले ने फैंस को इंप्रेस किया था. लेकिन दुख की बात ये है कि खतरों के खिलाड़ी में निक्की की पर्सलनैलिटी बिग बॉस के विपरीत दिखी है. वो निक्की जो हार नहीं झेल सकती थीं, उन्होंने स्टंट शो में बैक टू बैक टास्क अबॉर्ट किए.

निक्की तंबोली
  • 5/11


निक्की का नाम जब खतरों के खिलाड़ी के लिए सामने आया था. उनके फैंस को लगा था कि निक्की शो जीत सकती हैं. अगर नहीं भी जीतेंगी तो सभी खिलाड़ियों के लिए टफ कॉम्पिटिशन बनकर सामने आएंगी. शायद मेकर्स ने भी यही सोचकर निक्की को साइन किया होगा.

निक्की तंबोली
  • 6/11

लेकिन किसे मालूम था निक्की फ्लॉप शो देंगी. पहले ही हफ्ते में एलिमिनेट हो जाएंगी. हालांकि अब निक्की की शो में फिर से वापसी होने वाली है. फैंस को अब निक्की से कोई खास करिश्मे की उम्मीद नहीं है. अगर यूं कहें कि खतरों के खिलाड़ी में आकर निक्की ने अपना मजाक ही उड़वाया है तो गलत नहीं होगा. 

निक्की तंबोली
  • 7/11


निक्की तंबोली शो में बस डरती, चिल्लाती, मुझसे नहीं होगा, मैं नहीं कर सकती...इसके अलावा कुछ कहते सुनाई नहीं दी हैं. यहां तक कि होस्ट रोहित शेट्टी भी निक्की से खासा इंप्रेस नहीं दिखे. वे कई बार निक्की को उनके रवैये के लिए डांटते भी दिखे. ये तक समझाया कि अगर आप इस शो में अपना मजाक बनाना चाहती हैं तो ये आपके ऊपर है.

निक्की तंबोली
  • 8/11

खतरों के खिलाड़ी में अब तक कई सारे कंटेस्टेंट्स आए, लेकिन निक्की तंबोली जैसा शायद ही कभी आया हो. निक्की को शो के इतिहास की सबसे खराब परफॉर्मर कहना गलत नहीं होगा. निक्की के रवैये को देख बाकी कंटेस्टेंट्स भी झल्ला चुके हैं. 

निक्की तंबोली
  • 9/11

शो से एलिमिनेट होते वक्त भी निक्की के तेवर कैजुअल थे. बाकी कंटेस्टेंट्स का भी मानना था कि निक्की शो को कैजुअल ले रही हैं, स्टंट हुआ तो ठीक नहीं हुआ तो ठीक. निक्की की खतरों के खिलाड़ी की जर्नी को देखकर लगता है मानो वो केपटाउन मस्ती करने, फोटो क्लिक कराने, सोशल मीडिया बज बनने, खतरों के खिलाड़ी के टैग को अपने करियर से जोड़ने गई थीं. 
 

Advertisement
निक्की तंबोली
  • 10/11

निक्की को खतरों का हिस्सा बनने के बाद पब्लिसिटी तो मिली है. निक्की के लिए ये शो मात्र एंटरटेनमेंट का हिस्सा है जो उन्हें उनके करियर में बेनिफिट देगा. फैंस की मानें तो अच्छा होता अगर निक्की अपनी विनिंग स्प्रिट के साथ इस शो में आती और सबको टफ फाइट देतीं.

निक्की तंबोली
  • 11/11

शो से एलिमिनेट होने के बाद निक्की ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिख अपने फैंस से माफी मांगी थी. निक्की ने खतरों के खिलाड़ी की अपनी पहली इनिंग्स से सभी को निराश किया. अब देखना होगा कि सेकंड इनिंग्स में वे अपना कितना प्रभाव छोड़ पाती हैं.

Photos: Nikki Tamboli Instagram
 

Advertisement
Advertisement