scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस फेम रोहित सुचांती का ट्रांसफॉर्मेशन, बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते आए नजर

रोहित
  • 1/8

बिग बॉस 12 फेम एक्टर रोहित सुचांती अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

रोहित
  • 2/8

एक्टर ने Then and Now फोटो शेयर करते हुए लिखा- जब तक आपको गर्व न हो तब तक मत रुकिए. मैं यहां एवरेज होने के लिए नहीं हूं. YOU VS YOU.

रोहित
  • 3/8


रोहित ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. बाइसेप्स दिखाते हुए रोहित डैशिंग लग रहे हैं. फोटो में वो फेस मास्क और हेडफोन लगाए नजर आए.

Advertisement
रोहित
  • 4/8


रोहित सुचांती फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. वो वर्कआउट करते हुए कई बार फोटो शेयर करते हैं. बता दें कि रोहित को बिग बॉस से पहचान मिली. 

रोहित
  • 5/8

रोहित बिग बॉस 12 में नजर आए थे. शो में वो काफी चर्चा में रहे. सृष्टि रोड़े को लेकर उनका अट्रैक्शन भी किसी से छुपा नहीं था. 

रोहित
  • 6/8

बता दें कि रोहित ने शो सास बिना ससुराल में एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. इसके बाद वो यूथ शो Warrior High में नजर आए. 

रोहित
  • 7/8


शो साथ निभाना साथिया में भी उन्होंने अहम रोल निभाया. इसके अलावा वो शो रिश्ता लिखेंगे हम नया में दिखे. शो में वो रतन मान सिंह के किरदार में थे. इस शो से भी उन्हें खूब पहचान मिली. पिछली बार वो शो दिल ये जिद्दी है में नजर आए.
 

रोहित
  • 8/8


फोटोज- रोहित सुचांती इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement