टीवी के हैंडसम हंक और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन से फैंस के साथ साथ उनके करीबी और घरवाले भी स्तब्ध हैं. सिद्धार्थ फैमिली पर्सन थे. वे अपनी मां और बहनों के काफी करीब थे.
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के इकलौते बेटे थे. उनकी दो बड़ी बहनें हैं. सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के लाडले थे. सिद्धार्थ अपनी मां को अपना हीरो मानते थे.
सिद्धार्थ शुक्ला ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था. जब सिद्धार्थ मॉडलिंग करते थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था. सिद्धार्थ के पिता का निधन लंग डिसऑर्डर की वजह से हुआ था.
सिद्धार्थ शुक्ला का यूं चला जाना उनकी मां के लिए बड़ा झटका है. सिद्धार्थ शुक्ला काफी हद तक अपनी मां की परछाई थे. सिद्धार्थ की पर्सनैलिटी उनकी मां से बेहद मेल खाती थी.
सिद्धार्थ शुक्ला इंस्टा पर अपनी मां संग तस्वीरें शेयर किया करते थे. वे उनके साथ हैंगआउट, ट्रिप पर भी जाते थे. सिद्धार्थ अपनी मां का बेहद ख्याल रखते थे.
सिद्धार्थ शुक्ला से मिलने उनकी मां बिग बॉस 13 में फैमिली वीक के दौरान आई थीं. इस दौरान सिद्धार्थ का उनकी मां के साथ बॉन्ड काफी पसंद किया गया था. दोनों के रीयूनियन का प्रोमो वायरल हुआ था.
सिद्धार्थ अपनी मां के साथ फ्रेंडली रिलेशन शेयर करते थे. बिग बॉस में दोनों की ट्यूनिंग देखने के बाद इसका अंदाजा लगा था. शो में उनकी मां ने सिद्धार्थ को शॉर्ट्स पहनने पर डांटा भी था.
सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने अपने बेटे का काफी लाड़ और प्यार के साथ पाला था. बिग बॉस में मां को काफी दिनों के बाद देखने के बाद सिद्धार्थ की आंखें नम हो गई थीं.
बिग बॉस में कई मौकों पर सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां को याद कर भावुक भी हुए थे. सिद्धार्थ की मां अक्सर उन्हें टेंपर पर कंट्रोल करने की सलाह दिया करती थीं. सिद्धार्थ ने मां के लिए नया घर भी खरीदा था.