बिग बॉस फेम और टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. टीवी एक्ट्रेस के तौर पर मधुरिमा की खास पहचान है और वो अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.
मधुरिमा ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सुपर गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. नए फोटोज में मधुरिमा ब्लू कलर की मोनोकनी में नजर आ रही हैं, जिसपर व्हाइट डॉटेड प्रिंट है.
मधुरिमा की यह तस्वीरें गोवा की हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस खड़े होकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वो पूल में पैर डाले हुए सुहाने मौसम को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं.
खुले बाल और न्यूड मेकअप में मधुरिमा काफी फ्रेश और रेडिएंट लग रही हैं. मधुरिया के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट उनकी खुशी को साफ जाहिर कर रही है.
बता दें कि मधुरिमा बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इस शो में आने के बाद वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को फ्राई पैन से पीटने पर कंट्रोवर्सी में आ गई थीं, जिसके बाद उन्हें बीच शो से बाहर किया गया था.
विशाल आदित्य सिंह संग मधुरिमा की मुलाकात चंद्रकांता शो के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोनों ने डेटिंग भी की. मगर बात बन नहीं पाई और कुछ समय में ही दोनों अलग भी हो गए.
करियर की बात करें तो मधुरिमा टीवी सीरियल कस्तूरी, झांसी की रानी, कुमकुम भाग्य और चंद्रकांता जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. इन सीरियल्स से उन्हें टीवी एक्ट्रेस के तौर पर खास पहचान मिली है. मधुरिमा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.