scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अंदर से ऐसा दिखता है 'Bigg Boss' का घर, देखें घर का हर कोना

बिग बॉस
  • 1/12

बिग बॉस ओटीटी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह शो 8 अगस्त यानी आज से वूट ऐप पर आएगा. इस बार शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 हफ्ते पहले ही शुरू होने जा रहा है. 

बिग बॉस
  • 2/12

इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. एक घंटे के एपिसोड के अलावा शो में सभी कंटेस्टेंट्स को आप 24 घंटे लाइव देख सकते हैं. 

बिग बॉस
  • 3/12

बिग बॉस का नया घर कैसा होगा, कौन-कौन घर में होगा, क्या नए नियम होंगे? ऐसे कई सवाल दर्शकों के मन में हैं. 

Advertisement
बिग बॉस
  • 4/12

हाल ही में बिग बॉस के इस नए घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घर का कोना-कोना दिखाई दे रहा है. 

बिग बॉस
  • 5/12

नए घर का यह डिजाइन न सिर्फ काफी कूल है, बल्कि इस बार का सिटिंग अरेंजमेंट और फर्नीचर भी काफी डैशिंग नजर आ रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

बिग बॉस
  • 6/12

घर का किचन, डायनिंग एरिया, गर्डन एरिया सब कुछ काफी कलरफुल नजर आ रहा है. बड़ा सा गार्डन एरिया है, जहां काफी बड़ी पेंटिंग्स और आर्ट पीस सजे नजर आ रहे हैं. 

बिग बॉस
  • 7/12

फर्नीचर से कुछ एरिया को आरामदायक बनाया गया है. स्विमिंग पूल एरिया को पीले और सफेद रंग की अम्ब्रेलाज से डेकोरेट किया गया है. 

बिग बॉस
  • 8/12

सिटिंग एरिया में बड़ा सा प्रिंटेड काउच डाला गया है, जिसपर एम्ब्रॉयडरी वाले कुशन्स रखे हैं. किचन एरिया इसके ठीक सामने तैयार किया गया है. 

बिग बॉस
  • 9/12

डाइनिंग एरिया में लाल और सफेद रंग की कुर्सियां रखी हैं, जो आलीशान घर में चार चांद लगा रही हैं. वहीं, बेडरूम में टैरो कार्ड दीवार पर लगाए गए हैं, जो काफी बड़े साइज में हैं. 

Advertisement
बिग बॉस
  • 10/12

इस बार बंक बेड्स लगाए गए हैं. बाथरूम में लकड़ी का काम हुआ है. सिंक में अलग डिजाइन के शीशे लगाए गए हैं. इससे स्पेस काफी बड़ा नजर आ रहा है. 

बिग बॉस
  • 11/12

दर्शकों को पहली बार 'बिग बॉस' के घर से सभी प्रमुख ड्रामा और एक्शन 24 घंटे लाइव देखने का मौका मिलेगा. 

बिग बॉस
  • 12/12

इसके अलावा 'बिग बॉस' के फैन्स को वूट पर एक घंटे का एपिसोड दिखाया जाएगा. हालांकि, दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कॉन्टेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव सेशन देखने का भी मौका मिलने वाला है. 

Advertisement
Advertisement