बिग बॉस एक विवादित शो है. शो के कंटेस्टेंट्स अपनी हरकतों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. शो में कई मौके ऐसे भी आए हैं जब सलमान खान ने इन विवादित कंटेस्टेंट्स को बुरी तरह फटकारा हो या घर से बाहर का रास्ता दिखाया हो. जानते हैं बिग बॉस के उन विवादित कंटेस्टेंट्स के बारे में, जिन्होंने शो में खूब कहर बरपाया.
बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट रहीं डॉली बिंद्रा को रियलिटी शो की सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट में गिना जाता है. शो के दौरान हर किसी से डॉली का झगड़ा हुआ. डॉली अपने झगड़ों की वजह से छाई रहीं. मनोज तिवारी-श्वेता तिवारी संग उनका जबरदस्त झगड़ा हुआ था. डॉली का डायलॉग बाप पर मत जाना काफी चर्चा में रहा था.
स्वामी ओम ने सीजन 10 में हिस्सा लिया था. बाबा बनकर आए स्वामी ओम ने शो में बड़ा बखेड़ा खड़ा किया था. उन्होंने शो में इतना हंगामा मचाया कि सलमान खान ने अंत में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. सलमान की तमाम हिदायतों के बाद भी स्वामी ओम नहीं माने. स्वामी ने सभी की नाक में दम कर दिया था. उन्होंने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था. पूरे सीजन स्वामी ओम विवादों में रहे.
इमाम सिद्दीकी ने सीजन 6 में हिस्सा लिया था. अपने अतरंगी बिहेवियर और गैर जरूरी बयानों के चलते वे चर्चा में रहे थे. इमाम ने शो में जमकर लड़ाईयां की थीं. इमाम ने सलमान खान पर भी कमेंट किया था. वे दूसरों को इस कदर परेशान करते थे कि सामने वाला इरिटेट हो जाता था.
प्रियंका जग्गा ने बिग बॉस में जमकर आतंक मचाया था. प्रियंका ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स का अपनी हरकतों से जीना मुश्किल कर दिया था. प्रियंका की बदतमीजी, गाली गलौच, पर्सनल कमेंट्स इस कदर बढ़ गए थे कि सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था.
मधुरिमा तुली ने सीजन 13 में हिस्सा लिया था. मधुरिमा अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह संग झगड़े को लेकर चर्चा में रहीं. मधुरिमा ने विशाल संग हाथापाई की, उनपर चप्पल फेंकी. हद तब हो गई जब मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से पीटा. इसके चलते सलमान ने उन्हें शो से निकाल दिया था.
अवाम की चहेती अर्शी खान ने यूं तो दर्शकों को अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से काफी एंटरटेन किया था. लेकिन शो में अर्शी ने विवाद भी कम खड़े नहीं किए. अर्शी पर शो में अश्लीलता परोसने जैसे आरोप भी लगे थे. उनकी कई हरकतों पर बवाल मचा था.
केआरके की गिनती शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में होती है. अपने बुरे बर्ताव और विवादित बयानों के चलते केआरके की सलमान खान से तक बहस हुई थी. केआरके ने शो में दूसरे कंटेस्टेंट्स संग काफी बदतमीजी की थी.
पूजा मिश्रा ने बिग बॉस 5 में पार्टिसिपेट किया था. पूजा ने शो में आफत मचाई थी. पूजा के झगड़े नॉनस्टॉप चले. पूजा ने सलमान खान की भी एक नहीं मानी. मजबूरत पूजा को कम वोट्स के चलते शो से बाहर होना पड़ा था.