बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 को लेकर खूब चर्चा हो रही है. शो के अब तक 14 सीजन आ चुके हैं. हर बार कई कंटेस्टेंट्स को खूब लाइमलाइट नसीब हुई. हालांकि, ट्रॉफी केवल एक ही इंसान के हाथ लगीं. लेकिन पिछले सीजन्स में कई स्टार्स ऐसे हैं जो विनर की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए, लेकिन रनरअप रहे और जबरदस्त चर्चा हासिल की.
इस लिस्ट में एक्ट्रेस हिना खान का नाम शामिल है. हिना खान बिग बॉस 11 में नजर आईं. इस शो में शिल्पा शिंदे विनर बनीं. हिना खान रनरअप थीं. हिना खान आज इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं. बिग बॉस ने उनके करियर को नई दिशा दी है.
सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के रनरअप रहे. इस शो में रुबीना दिलैक ने ट्रॉफी जीती थी. राहुल वैद्य को इस शो से बेहद पॉपुलैरिटी मिली. उनका वेडिंग प्रोपजल को छा गया था. हाल ही में वो शादी के बंधन में बंधे हैं.
आसिम रियाज जब बिग बॉस 13 में आए थे तो लोग उन्हें ज्यादा नहीं जानते थे. लेकिन इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दी. कुछ लोग उन्हें विनर देखने लगे थे. आसिम का हिमांशी खुराना संग अफेयर भी सुर्खियों में रहा था.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर थे.
बिग बॉस 12 में एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ विनर थीं. शो में श्रीसंत रनरअप थे. शो में उन्हें पसंद किया गया था. श्रीसंत की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी देखनी को मिली. श्रीसंत अपने गुस्से के कारण भी खबरों में रहे थे.
करिश्मा तन्ना टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया था. इस शो में गौतम गुलाटी विनर थे. करिश्मा तन्ना शो में उपेन पटेल संग नजदीकियों को लेकर भी लाइमलाइट में रहीं. करिश्मा को एकता कपूर के शो नागिन में भी देखा गया.
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति राजा चौधरी अपने काम से ज्यादा विवादों को लेकर खबरों में रहते हैं. एक समय में वो खूब सुर्खियों में रहते थे. राजा चौधरी बिग बॉस सीजन 2 के रनरअप थे. बिग बॉस ने उनके जीवन में अहम भूमिका निभाई. वो अब एक बार फिर इंडस्ट्री की तरफ रुख करना चाहते हैं. वापस एक्टिंग फील्ड में आने को लेकर वो बहुत एक्साइटेड हैं.