बिग बॉस के फैंस अपनी धड़कनें संभाल लें, क्योंकि सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस का कुछ ही घंटों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आगाज होने जा रहा है. शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. अपने मोस्ट फेवरेट शो को पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए फैंस की एक्साइंटमेंट बढ़ती जा रही है. लेकिन इसी के साथ फैंस के मन में कई सवाल भी हैं कि आखिर ओटीटी प्लेटफॉर्म वाला बिग बॉस टेलीविजन वाले बिग बॉस से कितना अगल होगा और इस बार शो में कितने नए बदलाव किए गए हैं?
हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए कई नई तैयारियों के साथ शो को लॉन्च कर रहे हैं. शो को सुपरहिट बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.
TRP लाने के लिए इस बार बिग बॉस में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. शो के फॉर्मेट से लेकर बोल्डनेस तक, ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का भारी डोज मिलने वाला है. आइए जानते हैं शो में इस बार क्या नया देखने को मिलेगा.
पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस-
बिग बॉस को इस साल पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जा रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस 6 हफ्तों तक फैंस को खुद से बांधे रखने के लिए तैयार है.
24 घंटे देख सकेंगे फेवरेट शो
हर साल ऐसा देखा जाता है कि टीवी पर दिखाए गए सिर्फ एक घंटे के शो से फैंस पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होते हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार की घर में हर एक्टिविटी पर नजर रखना चाहते हैं. बिग बॉस के फैंस अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे कंटेस्टेंट्स के गेम को परख सकेंगे.
बदला बिग बॉस के होस्ट का चेहरा
बिग बॉस कई सालों से सिर्फ सलमान खान के नाम पर ही जाना जा रहा है, या यूं कहें कि सलमान खान बिग बॉस की पहचान हैं. लेकिन पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस को सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
पहले से ज्यादा बोल्ड होगा बिग बॉस ओटीटी
बिग बॉस ओटीटी इस बार कहीं ज्यादा बोल्ड और क्रेजी होने वाला है. टीवी पर ज्यादा बोल्ड कंटेंट दिखाना मुमकिन नहीं है, इसलिए शो को उसी तरह से डिजाइन किया जाता है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्डनेस के रिकॉर्ड टूटते नजर आएंगे. इस बात का हिंट शो के होस्ट करण जौहर भी प्रोमो वीडियो में दे चुके हैं.
कॉमन लोगों के पास अनकॉमन पावर
फैंस का इंगेजमेंट शो में बढ़ाने के लिए इस बार आम जनता को अहम पावर दी जाएगी. शो में कॉमन लोग यानी ऑडियंस बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स को सजा दे सकेंगे. ये देखना सभी के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है.
पहले से अलग होंगे टास्क
बिग बॉस ओटीटी में इस बार ऑडियंस को पहले के मुकाबले नए और अनोखे टास्क देखने को मिल सकते हैं. प्रोमो वीडियो से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कंटेस्टेंट्स का सामना खतरनाक स्टंट से होने वाला है.