scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

1008 घंटे तक मनोरंजन करने को तैयार 14 कंटेस्टेंट, तीखी तकरार से शुरू हुआ बिग बॉस

नेहा भसीन, शमिता शेट्टी
  • 1/14

बिगबॉस ओटीटी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए शुरू हो गया है. काफी दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे. अब बिगबॉस ओटीटी शुरू होने के कुछ समय पहले ही सभी कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं. कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे से मुलाकात की और कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तो तनातनी भी होती नजर आई. अभी तो ये शुरुआत है. आगे इन कंटेस्टेंट्स को 6 हफ्ते, यानि कि 1008 घंटे साथ में बिताने हैं. आइये जानते हैं कि वो कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स हैं जो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बने हैं.

शमिता शेट्टी
  • 2/14

शमिता शेट्टी- कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम शमिता शेट्टी का है. शमिता इनदिनों वैसे ही राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस की वजह से लाइमलाइट में हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुकी हैं. अब इसी बीच उनका बिगबॉस में शामिल होना फैंस के लिए जरूर शॉकिंग होगा साथ ही उनपर सभी की निगाहें होंगी. एक्ट्रेस बॉलीवुड का भी हिस्सा रही हैं और मोहब्बतें जैसी सुपरहिट फिल्म में रोमांस करती नजर आ चुकी हैं. 

दिव्या अग्रवाल
  • 3/14

दिव्या अग्रवाल- रियलिटी शो में दिव्या अग्रवाल कोई नया नाम नहीं हैं. वे स्प्लिट्सविला और रोडीज जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. वे मिस नवी मुंबई रह चुकी हैं और अपने डांस की वजह से लोकप्रिय हैं. वे प्रियांक शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. साथ ही खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट्स वरुण सूद के साथ भी उनके अफेयर की खबरें हैं. 
 

Advertisement
नेहा भसीन
  • 4/14

नेहा भसीन- नेहा भसीन म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर हैं. नेहा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वे हिंदी और तमिल फिल्मों में गा चुकी हैं. वे दिल दिया गल्ला, जग घूमेया और कुछ खास है जैसे गाने गा चुकी हैं. अपने फेशनेबल आउटफिट्स और बोल्ड लुक्स के लिए वे खूब सुर्खियां बंटोरती हैं और कभी-कभी तो ट्रोल भी होती हैं. 
 

जीशान खान
  • 5/14

जीशान खान- जीशान खान तब सुर्खियों में आए थे जब वे मुंबई एयरपोर्ट में बाथरोब में टहलते नजर आए थे. वे कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं. इसमें वे आर्यन खन्ना के रोल में नजर आए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वे बिग बॉस ओटीटी में कई सारे नियम तोड़ते नजर आएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि वे शो में क्या धमाल मचाते हैं.
 

करण नाथ
  • 6/14

करण नाथ- अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले करण नाथ अब बड़े हो गए हैं. वे बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा होंगे. वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जानी-मानी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. उनके पिता राकेश नाथ प्रोड्यूसर रहे हैं. करण एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. 

अक्षरा सिंह
  • 7/14

अक्षरा सिंह- अक्षरा सिंह एक भोजपुरी एक्ट्रेस और परफॉर्मर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. वे खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और रवि किशन के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने सत्यमेव जयते फिल्म से रवि किशन के अपोजिट अपने करियर की शुरुआत की थी. वे काला टीका और सर्विस वाले बाबू जैसे सीरियल्स का भी हिस्सा रही हैं.

निशांत भट्ट
  • 8/14

निशांत भट- निशांत भट्ट एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं और काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वे सुपर डांसर चैप्टर 3 में सुपर गुरु के रोल में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वे झलक दिखला जा में अंकिता लोखंडे के कोरियोग्राफर रहे हैं. 

उर्फी जावेद
  • 9/14

उर्फी जावेद- उर्फी जावेद का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. वे 25 साल की हैं और अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बड़े भइया की दुल्हनिया सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
राकेश बापत
  • 10/14

राकेश बापट- राकेश बापट की बात करें तो वे तुम बिन और दिल विल प्यार व्यार जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वे कुबूल है और होंगे जुदा ना हम जैसे सीलियल्स में भी नजर आए हैं. राकेश एक आर्टिस्ट हैं और हर साल गणेशोत्सव में वे भगवान गणेश की मूर्ती बनाते हैं. क्लास 9th में ही उन्हें पेंटिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. वे कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल्स में आर्यन खन्ना का रोल प्ले कर चुके हैं. 
 

प्रतीक सेहजपाल
  • 11/14

प्रतीक सेहजपाल- दिल्ली ब्वाए प्रतीक सेहजपाल ने डेटिंग रियलिटी शो लव स्कूल के सीजन 3 से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे एक फिटनेस ट्रेनर भी हैं. उन्होंने रोडीज एक्ट्रीम का ऑडिशन भी दिया था मगर वे सेलेक्ट नहीं हो पाए थे. इसके अलावा वे एक्ट्रेस और पूर्व बिगबॉस कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को भी डेट कर चुके हैं.
 

मुस्कान जटाना
  • 12/14

मुस्कान जटाना- मुस्कान जटाना सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा हैं और उन्हें Moose Jattana नाम से जाना जाता है. उनकी उम्र अभी महज 20 साल की है. वे मोहाली की रहने वाली हैं और एक इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई की है.
 

रिद्धिमा पंडित
  • 13/14

रिद्धिमा पंडित- बहू हमारी रजनीकांत सीरियल से रिद्धिमा पंडित ने पॉपुलैरिटी हासिल की. 31 साल की रिद्धिमा कई सारे कॉमर्शियल्स का भी हिस्सा रही हैं. वे पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में नजर आई थीं. वे काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने समाजशास्त्र से मास्टर्स की डिग्री ली है साथ ही उन्होंने इवेंट मेनेजमेंट से भी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.

मिलिंद गाबा
  • 14/14

मिलिंद गाबा- मिलिंद गाबा की बात करें तो वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे म्यूजिक की दुनिया का अब जाना-माना नाम हैं. वे पंजाबी और हिंदी गाने गा चुके हैं और कई सारे बॉलीवुड ऑर्टिस्ट्स संग काम कर चुके हैं. वे नजर लग जाएगी, यार मोड़ दो और शी डोन्ट नो जैसे गाने गा चुके हैं. वे वेलकम बैक और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement