फेमस सिंगर नेहा भसीन को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. नेहा बिग बॉस ओटीटी की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. नेहा को शो की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस कंटेस्टेंट्स में से एक माना जा रहा है. फैंस नेहा को बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाते देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
नेहा भसीन ने हाल ही में अपनी जिंदगी की उस घटना को याद किया जब उन्हें बॉडी शेम किया गया था. Zoom TV को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक टीवी चैनल ने उनके पेट को सर्किल किया और उनसे कहा कि उनका वो वीडियो ऑन एयर नहीं किया जाएगा, क्योंकि उसमें वो काफी मोटी दिखाई दे रही हैं. हालांकि उस वक्त उनका वजन सिर्फ 49 किलो था.
नेहा भसीन ने उन कड़वे पलों को याद करते हुए कहा, "जब मैंने घर छोड़ा, तो मैं एक बहुत ही नॉर्मल बच्ची थी, जिसमें कोई इनसिक्योरिटीज या समस्या नहीं थी, लेकिन वो सिर्फ एक शुरुआत थी. मेरे पास ऐसे कई उदाहरण हैं और मैं उस पर एक किताब लिख सकती हूं."
बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट ने आगे कहा, "आज, मैं बड़ी हो गई हूं. लेकिन यहां 18-19 साल के बच्चे ये सपना लेकर आते हैं कि सब अच्छा होगा. उन्हें पता होना चाहिए कि अच्छी चीजें होंगी, लेकिन बुरी चीजें भी होंगी. मैं यह नहीं कह रही हूं कि दुनिया बुरी है, लेकिन कभी-कभी आपको इससे गुजरना पड़ता है."
बिग बॉस ओटीटी में जाने से पहले नेहा ने कहा था कि वो शो की फैन फॉलोइंग और कनेक्ट को बखूबी समझती हैं.
बिग बॉस के बारे में नेहा ने कहा, "जो कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में आए हैं, उनमें पॉजिटिव बदलाव देखने को मिला है. मैं आशा करती हूं कि मेरा करियर, जो पहले से अच्छा है, शो में हिस्सा लेने के बाद और भी बेहतर हो जाएगा."
बता दें कि नेहा भसीन जग घुमैया, स्वैग से स्वागत, चाशनी, धुनकी जैसे हिट गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. बेबाक और बिंदास नेहा भसीन के आने से बिग बॉस ओटीटी शो में ग्लैमर का तड़का लगना तो तय है.