बिग बॉस ओटीटी की सबसे पहली कंफर्म कंटेस्टेंट नेहा भसीन सिर्फ अपनी सिंगिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बोल्ड लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. नेहा भसीन जल्द ही करण जौहर के शो में अपने ग्लैमरस अंदाज से जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगी. बिग बॉस ओटीटी के घर में जाने से पहले नेहा भसीन ने अपने इंटरव्यू में कई चीजों के बारे में बात की है.
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में नेहा भसीन ने बताया है कि शो के लिए उन्होंने किस तरह से तैयारी की है. नेहा ने इंटरव्यू में बताया कि वो घर में सिर्फ 3 बैग ही लेकर जा रही हैं, क्योंकि इससे ज्यादा ले जाने की उन्हें परमिशन नहीं मिली.
नेहा से पूछा गया कि बिग बॉस के घर में जाने के लिए उन्होंने सबसे पहली कौन सी चीज अपने बैग में रखी थी? इसपर उन्होंने कहा, "मेरी स्टाइलिस्ट मेरे बैग पैक कर रही थी. लेकिन हां उन्होंने सबसे पहले बहुत सारे कपड़े रखे हैं."
नेहा भसीन ने बताया कि उन्होंने शो में जाने के लिए सिर्फ एक हफ्ते में ही तैयारी की है. नेहा भसीन से जब पूछा गया कि वो किन चीजों के बारे में सबसे ज्यादा पोजेसिव हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं जिन लोगों से प्यार करती हूं उनके लिए सबसे ज्यादा पोजेसिव हूं. लेकिन अगर आप स्टफ के बारे में पूछेंगे तो मैं नहीं बताउंगी, क्योंकि अगर दूसरे कंटेस्टेंट्स ने यह इंटरव्यू देख लिया तो वो मेरे लिए मुश्किल कर देंगे." नेहा ने हंसते हुए कहा, "मैं सबसे ज्यादा पोजेसिव खुद को लेकर हूं, जिसे में घर में ले जा रही हूं."
नेहा भसीन से पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस के घर में बेडरूम और बाथरूम शेयर करने पर कंफर्टेबल होंगी? इस पर सिंगर ने कहा, "यह सच में बहुत अजीब है, लेकिन अब मैंने शो के लिए हां कह दिया है, तो अब मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है. यह मुझे शो के लिए हां कहने से पहले सोचना चाहिए था."
नेहा ने आगे कहा, "मैं इसे लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं, लेकिन मुझे करना होगा. मैं इस चीज को लेकर चिंता में हूं कि मैं किसके साथ बेड शेयर करूंगी. मुझे समझ में नहीं आता कि वो बेड क्यों शेयर करवाते हैं? यह कुछ बहुत ही रेंडम है. कौन सोचता है ऐसी चीजें?''
खाने को लेकर कितना कंप्रोमाइज कर पाएंगी नेहा? इस पर उन्होंने कहा, "मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है, इसलिए वो मुझे एक विकल्प देने के लिए तैयार हो गए हैं, जिसके साथ मैं ओके हूं. मैं बहुत बड़ी खाने की शौकीन नहीं हूं. मुझे बस समय पर खाना चाहिए होता है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो शायद मुझे कोई परेशानी हो सकती है. मन चाहा खाना नहीं मिले वो चलेगा, लेकिन कुछ खाने को मिल जाए बस."