scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT में फिर मचा बवाल, नेहा ने प्रतीक पर जूता फेंककर मारा और फिर...

प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी में हर रोज नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स शो को स्पाइसी बनाने के लिए गेम में काफी इंटरेस्टिंग एलीमेंट्स एड कर रहे हैं. बीते दिन बिग बॉस ने सभी लड़के-लड़कियों को एक मौका दिया कि वो अपना कनेक्शन तोड़ कर दिव्या के साथ नया कनेक्शन बना सकते हैं.

प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
  • 2/10

हालांकि, दिव्या के साथ कोई भी लड़का या लड़की कनेक्शन बनाना नहीं चाहता था. लेकिन गेम को मजेदार बनाने के लिए निशांत ने प्रतीक को आइडिया दिया कि वो नेहा के साथ प्रैंक करें कि वो उनके साथ कनेक्शन तोड़कर दिव्या के साथ  नया कनेक्शन बनाना चाहते हैं. 
 

प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
  • 3/10

प्रतीक के प्रैंक में निशांत और मूस ने भी उनका साथ दिया और नेहा को यकीन दिलाया कि प्रतीक अब दिव्या के साथ नया कनेक्शन बनाना चाहते हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

Advertisement
प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
  • 4/10

नेहा ने इसके बाद प्रतीक से बात करने की भी कई बार कोशिश की और उनके साथ कनेक्शन तोड़ने की वजह पूछी, जिसके जवाब में प्रतीक ने कहा कि वो बिग बॉस में आए हैं और गेम में आगे बढ़ने के लिए वो कनेक्शन तोड़ सकते हैं. 
 

नेहा भसीन
  • 5/10

प्रतीक नेहा को डराने के लिए जैसे ही बजर के पास पहुंचे तो नेहा गुस्से में उनपर भड़क गईं और चिल्लाकर बोलीं- "अगर तुम्हारे अंदर गट्स हैं तो बजर बजाकर दिखाओ. मुझे चैलेंज मत करना."

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

 

प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
  • 6/10

इसके बाद नेहा ने प्रतीक से गुस्से में कहा- "अगर तुम्हें कनेक्शन तोड़ना है तो तोड़ दो." इसके बाद नेहा प्रतीक से गुस्सा होकर घर के एक कॉर्नर में जाकर बैठ गईं. नेहा को गुस्से में देखकर प्रतीक उन्हें मनाने भी गए.
 

नेहा भसीन
  • 7/10

नेहा गुस्से में प्रतीक से कहती हैं- "मर्द बन ना, जो बोलना है बोल ना सीधी-सीधी बात. डर क्यों रहा है." नेहा को इतना ज्यादा गुस्से में देखकर प्रतीक उन्हें बता देते हैं कि वो उनके साथ सिर्फ प्रैंक कर रहे थे और फिर हंसने लगते हैं.

नेहा भसीन
  • 8/10

ये सुनकर नेहा प्रतीक को जोर से पैर से धक्का मारती हैं और फिर उनपर जूता मारकर फेंकती हैं. नेहा एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रतीक पर जूता फेंकती हैं. हालांकि प्रतीक नेहा कि इस हरकत को मजाक में ही लेते हैं. 
 

नेहा भसीन
  • 9/10

बता दें कि शो में फिलहाल दिव्या का कोई कनेक्शन नहीं है. जीशान खान के आउट होने के बाद दिव्या घर में पहले हफ्ते की तरह ही बिना कनेक्शन के खेल रही हैं. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में उन्हें दोबारा कोई कनेक्शन मिलता है या नहीं. 

Advertisement
नेहा भसीन
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- वूट और नेहा भसीन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement