scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: प्रतीक ने शादीशुदा नेहा से पूछा- क्या मुझसे प्यार हो गया? सिंगर ने दिया ये जवाब

नेहा भसीन
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी बेहद इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच की इक्वेशन चेंज हो रही हैं, जिसे देखने में ऑडियंस को काफी मजा आ रहा है. हाल ही में नेहा भसीन ने अपने कनेक्शन मिलिंद गाबा को छोड़कर प्रतीक सहजपास संग अपना कनेक्शन बना लिया है. नेहा का ये फैसला कंटेस्टेंट्स समेत फैंस के लिए भी काफी शॉकिंग था, क्योंकि नेहा मिलिंद को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं. 

नेहा भसीन
  • 2/8

नेहा-प्रतीक के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां?

इन दिनों बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स नेहा और प्रतीक के बीच बढ़ रहीं नजदीकियों के बारे में बाते कर रहे हैं. कई घरवालों को लगता है कि नेहा प्रतीक के प्यार में पड़ गई हैं.

प्रतीक सहजपाल
  • 3/8

वहीं लाइव टेलीकास्ट में नेहा और प्रतीक एक दूसरे से बात करते दिखे. तब प्रतीक ने नेहा से मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या वो उनसे प्यार करने लगी हैं? नेहा ने पहले तो प्रतीक की बात को नॉनसेंस बताया. फिर इसपर झट से नेहा प्रतीक से कहती हैं कि क्या वो अपनी फीलिंग्स के बारे में बात कर रहे हैं?

Advertisement
प्रतीक सहजपाल
  • 4/8

प्रतीक नेहा को टीज करते रहते हैं और हंसते हुए कहते हैं, "आप घूम-फिरके मेरे पास ही आ जाती हैं."  फिर प्रतीक कहते हैं- "मेरी आंखों में देख रही हैं. क्या प्यार हो गया है?" 

नेहा भसीन
  • 5/8

प्रतीक के इस कमेंट पर नेहा ब्लश करने लगती हैं और हंसते हुए कहती हैं- "ये वन साइडेड लव है. आप मुझे प्यार करते हैं. मैं नहीं."
 

नेहा भसीन
  • 6/8

वहीं, कनेक्शन बदलने से पहले प्रतीक संग नेहा की गहरी होती दोस्ती को देखकर अक्षरा ने उनपर तंज करते हुए कहा था- "क्या उनका लव एंगल शो में जल्दी शुरू होने वाला है. इसपर नेहा गुस्से में कहती हैं उनका लव एंगल क्यों होगा, जब वो पहले से ही मैरिड हैं."
 

प्रतीक सहजपाल
  • 7/8

वहीं, शो के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट का मानना है कि नेहा भसीन उनके फ्रेंड प्रतीक सहजपाल को पसंद करने लगी हैं. नेहा और प्रतीक के बीच बढ़ती नजदीकियों को देखकर घरवाले हैरान भी हैं. 

प्रतीक सहजपाल
  • 8/8

राकेश ने शमिता को बताया था कि नेहा भसीन प्रतीक को पसंद करने लगी हैं. राकेश ने शमिता से कहा कि उनसे निशांत ने कहा कि नेहा प्रतीक के प्यार में पड़ गई हैं. हालांकि, शमिता इस बात से सहमत नहीं दिखीं. शमिता ने कहा कि नेहा मैरिड हैं और काफी खुश हैं. शमिता ने यह भी कहा कि नेहा को सिर्फ प्रतीक नॉर्मली अच्छा लगता है और उनके साथ वो खुश रहती हैं. अब ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि क्या बिग बॉस में लव एंगल शुरू हो गया है या फिर ये कंटेस्टेंट का गेम प्लान है. 

 

फोटो क्रेडिट- नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement