scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: बिग बॉस: पहले दिन मिला रिजेक्शन, अब Pratik Sehajpal की दीवानी हुईं कई टॉप एक्ट्रेस

 प्रतीक सहजपाल
  • 1/9

प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी के एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें शो के प्रीमियर के दिन हर लड़की ने स्टेज पर ही रिजेक्ट कर दिया था. लड़कियों को प्रतीक बहुत इरिटेटिंग और रूड लगे थे, जिसे देखकर फीमेल कंटेस्टेंट्स ने उनसे दूरी बनाना ही बेहतर समझा. प्रीमियर के दिन शो के होस्ट करण जौहर भी प्रतीक की बातों से काफी इरिटेटेड नजर आए थे. 
 

फोटो क्रेडिट-  प्रतीक सहजपाल इंस्टाग्राम

 प्रतीक सहजपाल
  • 2/9

शो के पहले दिन प्रतीक बिग बॉस ओटीटी के सबसे अनवॉन्टेड कंटेस्टेंट थे. लोगों ने स्टेज से ही उनके बारे में अपने विचार कायम कर लिए थे. सबको लगा था कि वो शो में भी सबसे सिर्फ लड़ाई झगड़े ही करेंगे और ऐसा शुरुआत में हुआ भी, जब लोगों को दिव्या अग्रवाल संग प्रतीक की लड़ाई देखने को मिली. 

 

फोटो क्रेडिट-  प्रतीक सहजपाल इंस्टाग्राम

 प्रतीक सहजपाल
  • 3/9

लेकिन जैसै-जैसे गेम आगे बढ़ता गया प्रतीक की इमेज बेड बॉय से गुड बॉय की बनने लगी. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई प्रतीक के गेम का कायल हो गया. बिग बॉस ओटीटी के बेस्ट प्लेयर के रूप में प्रतीक सबकी पहली पसंद बन गए. 

 

 

फोटो क्रेडिट-  प्रतीक सहजपाल इंस्टाग्राम

Advertisement
 प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
  • 4/9

प्रतीक की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और जोली नेचर पर लड़कियां फिदा हो रही हैं. नेहा भसीन से लेकर निक्की तंबोली तक हर कोई प्रतीक का फैन बन चुका है. घर में या घर के बाहर प्रतीक ज्यादातर फीमेल सेलेब्स के भी फेवरेट बने हुए हैं. हर किसी पर प्रतीक का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. 

 

फोटो क्रेडिट- नेहा भसीन इंस्टाग्राम

निक्की तंबोली
  • 5/9

हाल ही में शो में गेस्ट के रूप में आईं निक्की तंबोली ने नेशनल टेलीविजन पर कहा कि वो प्रतीक को पसंद करती हैं. निक्की ने प्रतीक को किस भी किया और उन्हें बताया कि वो उनके फेवरेट हैं. इसके अलावा निक्की ने शो के बाद प्रतीक से बाहर मिलने को भी कहा. 

 

फोटो क्रेडिट- निक्की तंबोली इंस्टाग्राम

 प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन
  • 6/9

वहीं शो में प्रतीक के लिए नेहा भसीन की लाइकिंग्स भी किसी से छिपी नहीं है. प्रतीक संग नेहा की बढ़ती नजदीकियों के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. शो में नेहा अक्सर ही प्रतीक संग फ्लर्ट करते हुए देखी जाती हैं. नेहा ने प्रतीक के लिए मिलिंद गाबा से भी अपना कनेक्शन तोड़ दिया था.

 

फोटो क्रेडिट- नेहा भसीन इंस्टाग्राम

मूस जट्टाना
  • 7/9

मूस जट्टाना भी शो में प्रतीक की बेस्ट फ्रेंड हैं. हालांकि, दोनों कई बार लड़ते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन एक दूसरे को दिल से दोस्त मानते हैं. शुरुआत में मूस प्रतीक को एक दोस्त के रूप में बहुत ज्यादा पसंद करती हैं. इस बात को लेकर उस वक्त मूस के कनेक्शन निशांत ने नाराजगी भी जताई थी कि वो उनके बजाए प्रतीक को लेकर ज्यादा सीरियस हैं. 
 

 

फोटो क्रेडिट- मूस जट्टाना इंस्टाग्राम

निया शर्मा
  • 8/9

शो में हाल ही में आईं निया शर्मा ने भी प्रतीक के गेम और उनकी पर्नालिटी की खूब तारीफ की थी. निया ने कहा था कि प्रतीक बहुत अच्छा खेल रहे हैं और वो उन्हें शो में काफी पसंद कर रही हैं.
 

 

फोटो क्रेडिट- निया शर्मा इंस्टाग्राम

अक्षरा सिंह
  • 9/9

हालांकि, सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स में अक्षरा सिंह मजह अकेली ऐसी लड़की थीं, जिन्होंने प्रतीक से शो में एंट्री करते समय कनेक्शन बनाया था. शो में अक्षरा और प्रतीक के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थीं. हालांकि, जब प्रतीक ने अक्षरा संग कनेक्शन तोड़कर नेहा के साथ कनेक्शन बनाया तब उनके रिश्ते में दरार आ गई थी. लेकिन शुरुआत में अक्षरा प्रतीक के साथ ही गेम में आगे बढ़ना चाहती थीं. 

 

फोटो क्रेडिट-अक्षरा सिंह इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement