scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

उर्फी जावेद का नया लुक वायरल, शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस टॉप में दिखीं

उर्फी
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियो में रहती हैं. उनका फैशन स्टाइल काफी हटकर और सिजलिंग है. 

उर्फी
  • 2/8

गुरुवार को उर्फी को स्पॉट किया गया. इस दौरान का उर्फी लुक वायरल है. वो शॉर्ट स्कर्ट में नजर आईं. उन्होंने शिमरी आउटफिट कैरी किया. 
 

उर्फी
  • 3/8

इसी के साथ उन्होंने अपनी बैक भी फ्लॉन्ट की. उर्फी की ये ड्रेस चर्चा में बनी हुई है. उनकी ड्रेस से शॉर्ट दुप्ट्टा भी अटैच था, जिसे उन्होंने सिर पर कैरी किया. इस लुक को उन्होंने हाई बन और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया.

Advertisement
उर्फी
  • 4/8


उर्फी का मेकअप भी हाईलाइट प्वॉइन्ट रहा. उन्होंने न्यूड लिप्स्टिक यूज की. साथ ही अंडर आई व्हाइट कलर के कंसीलर से हाईलाइट किया.     

उर्फी
  • 5/8

कुछ दिनों पहले उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर वो ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इस ड्रेसिंग सेंस की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

उर्फी
  • 6/8


बता दें कि उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था, लेकिन शो में उनकी जर्नी बहुत ज्यादा दिन नहीं चली. बिग बॉस बाहर निकलने के बाद से ही उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में हैं. 

उर्फी
  • 7/8


बिग बॉस के अलावा उर्फी को बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, ए मेरे हमसफर जैसे शोज में देखा गया.

उर्फी
  • 8/8

फोटोज- योगेन शाह
 

Advertisement
Advertisement