बिग बॉस ओटीटी के घर का टेंपरेचर हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है. शो के लाइव टेलीकास्ट में कंटेस्टेंट्स कई ऐसी चीजें करते हुए देखे जा रहे हैं, जो शो को काफी स्पाइसी बना रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म के बिग बॉस में अब सही मायनों में ओटीटी वाला बोल्ड कंटेंट देखने को मिल रहा है.
हाल ही में घर के सभी कंटेस्टेंट्स गार्डन एरिया में एक दूसरे के साथ चिल करते हुए दिखाई दिए. कंटेस्टेंट्स ने गार्डन में अपना खुद का ही 'पार्लर' खोल लिया और एक दूसरे की वैक्सिंग की.
निशांत भट्ट ने मिलिंद गाबा के पैरों पर वैक्सिंग की. वैक्सिंग कराते हुए मिलिंद जोर-जोर से चिल्लाते हुए दिखाई दिए. गाबा को बुरी तरह दर्द में चीखता देख सभी कंटेस्टेंट्स खूब हंसे और उनसे मजे लेते हुए दिखाई दिए.
Sab waxing kr re raat ko ekdusre ki 😂😂😂😂 Gaba yaar kaise chilla ra#PratikSehajpal#bbott#biggbossott#PratikFam#AksharaSingh pic.twitter.com/xi3fuEAjAR
— Pratik Sehajpal FClub (@Judas_1994) August 30, 2021
मूस जट्टाना ने भी प्रतीक के पैरों की वैक्सिंग की. अक्षरा और नेहा भसीन, जो शो में ज्यादातर समय एक दूसरे से लड़ते हुए देखी जाती हैं. वो भी एक दूसरे की वैक्सिंग करती हुई दिखाई दीं.
इसके बाद प्रतीक हंसते हुए कहते हैं- बिग बॉस कहेंगे कि इन लोगों के लिए पार्लर खोल दो, फिर बाहर से लोग आएंगे. प्रतीक आगे मजाक करते हुए बोले कि फिर बाहर से लोग आएंगे और कहेंगे हमारा पेडीक्योर करो.
Pratik night jokes 😂😂😄#PratikSehajpal#bbott#biggbossott#PratikFam#Prakshara pic.twitter.com/JBTbFeMARi
— Pratik Sehajpal FClub (@Judas_1994) August 30, 2021
बता दें कि शो में कंटेस्टेंट्स चाहें कितना भी एक दूसरे से लड़ाई करते हों, लेकिन रात के समय सबने मिलकर एक दूसरे की वैक्सिंग की और खूब मजे लिए. फैंस को ये सब काफी इंटरेस्टिंग और मजेदार लग रहा है.
ट्विटर पर बिग बॉस के फैंस कंटेस्टेंट्स की वैक्सिंग सेशन के वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा- "बिग बॉस ओटीटी के घर में सामूहिक वैक्सिंग मेला. कुछ ज्यादा ही ओटीटी हो गया है."
SAMUHIK WAXING MELA IN BBOTT HOUSE
— Manisha (@notyourmanisha) August 30, 2021
🤣🤣
kuch zyada hi ott hogya 🤣🤣#bbott #bbottonvoot #milindgaba #aksharasingh #DivyaAgarwal #zeeshankhan #MooseJattana #NishantBhat #RaqeshBapat #ShamitaShetty #PratikSehajpal #NehaBhasin #BiggBossOTT pic.twitter.com/xJmqzEBXkp