scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स ने की एक दूसरे की वैक्सिंग, गार्डन एरिया में शुरू किया 'पार्लर'

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी के घर का टेंपरेचर हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है. शो के लाइव टेलीकास्ट में कंटेस्टेंट्स कई ऐसी चीजें करते हुए देखे जा रहे हैं, जो शो को काफी स्पाइसी बना रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म के बिग बॉस में अब सही मायनों में ओटीटी वाला बोल्ड कंटेंट देखने को मिल रहा है. 

बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स
  • 2/8

हाल ही में घर के सभी कंटेस्टेंट्स गार्डन एरिया में एक दूसरे के साथ चिल करते हुए दिखाई दिए. कंटेस्टेंट्स ने गार्डन में अपना खुद का ही 'पार्लर' खोल लिया और एक दूसरे की वैक्सिंग की. 

 

शमिता और राकेश
  • 3/8

निशांत भट्ट ने मिलिंद गाबा के पैरों पर वैक्सिंग की. वैक्सिंग कराते हुए मिलिंद जोर-जोर से चिल्लाते हुए दिखाई दिए. गाबा को बुरी तरह दर्द में चीखता देख सभी कंटेस्टेंट्स खूब हंसे और उनसे मजे लेते हुए दिखाई दिए.

 

Advertisement
प्रतीक सहजपाल
  • 4/8

मूस जट्टाना ने भी प्रतीक के पैरों की वैक्सिंग की. अक्षरा और नेहा भसीन, जो शो में ज्यादातर समय एक दूसरे से लड़ते हुए देखी जाती हैं. वो भी एक दूसरे की वैक्सिंग करती हुई दिखाई दीं. 

नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल
  • 5/8

इसके बाद प्रतीक हंसते हुए कहते हैं- बिग बॉस कहेंगे कि इन लोगों के लिए पार्लर खोल दो, फिर बाहर से लोग आएंगे. प्रतीक आगे मजाक करते हुए बोले कि फिर बाहर से लोग आएंगे और कहेंगे हमारा पेडीक्योर करो.

 

 

नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल
  • 6/8

बता दें कि शो में कंटेस्टेंट्स चाहें कितना भी एक दूसरे से लड़ाई करते हों, लेकिन रात के समय सबने मिलकर एक दूसरे की वैक्सिंग की और खूब मजे लिए. फैंस को ये सब काफी इंटरेस्टिंग और मजेदार लग रहा है. 
 

नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल
  • 7/8

ट्विटर पर बिग बॉस के फैंस कंटेस्टेंट्स की वैक्सिंग सेशन के वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा- "बिग बॉस ओटीटी के घर में सामूहिक वैक्सिंग मेला. कुछ ज्यादा ही ओटीटी हो गया है."

 

 

नेहा भसीन
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @vootselect

Advertisement
Advertisement