scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: पहले हफ्ते में ही टूटी शमिता-दिव्या की दोस्ती, एक्ट्रेस बोलीं- शो से पहले जानती तक नहीं थी

दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी
  • 1/9

बिग बॉस के घर में हर दिन दोस्त बनते हैं और अगले दिन वही दोस्त दुश्मन बन जाते हैं. बिग बॉस एक ऐसा शो है, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते खासकर दोस्ती कम ही लोगों की आगे बढ़ पाती है. हाल ही के एपिसोड में दिव्या और शमिता शेट्टी की दोस्ती भी ड्रामेटिक अंदाज में टूटती हुई दिखाई दी. 

शमिता शेट्टी
  • 2/9

शो के शुरुआत से एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करने वाली शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल बीते एक - दो दिनों से एक दूसरे के साथ डिस्टेंस मेंटेन कर रही थीं. वहीं संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने दिव्या के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए, जिसे सुनकर शमिता शेट्टी शॉक्ड हो गईं और दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गईं. 
 

शमिता शेट्टी
  • 3/9

शो के होस्ट करण जौहर ने बताया कि दिव्या कई घरवालों से शमिता के पीठ-पीछे उनकी बुराइयां करते हुए देखी गई हैं. यहां तक की शमिता शेट्टी के कनेक्शन राकेश संग भी दिव्या को शमिता की बुराई करते हुए देखा गया है. 
 

Advertisement
शमिता शेट्टी
  • 4/9

करण जौहर से ये सब सुनने के बाद शमिता को काफी बुरा लगता है और शमिता गुस्से में कहती हैं दिव्या खुद को ओवर स्मार्ट समझती हैं. उन्हें लगता है कि वो कई रियलिटी शोज एस ऑफ स्पेस, स्प्लिट्सविला जीतकर आई हैं, उन्हें सब पता है और हम सब स्टूपिड हैं यहां. 

शमिता शेट्टी
  • 5/9

शमिता ने करण जौहर से आगे कहा कि शो में आने से पहले उन्हें यह तक नहीं पता था कि दिव्या हैं कौन? लेकिन उनकी जर्नी जानकर वो उनके लिए खुश थीं. ये जानकर करण जौहर समेत सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं.

शमिता शेट्टी
  • 6/9

शमिता ने यह भी कहा कि दिव्या उनसे  इन्सिक्योर हैं और कॉम्पिटेटिव होने की कोशिश कर रही हैं और वो गेम खेल रही हैं. 

शमिता शेट्टी
  • 7/9

इसके बाद शमिता ने दिव्या का गलतफहमी का गुब्बारा फोड़ते हुए कहा कि वो जिस नाकाब के पीछे छिपने की कोशिश कर रही थीं वो सबके सामने आ गया है. 

शमिता शेट्टी
  • 8/9

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शो के पहले हफ्ते में है कि शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल की दोस्ती टूट गई है. दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं. अब बिग बॉस में किसके रिश्ते किसके साथ बदलते हैं ये देखने वाली बात होगी. 
 

शमिता शेट्टी
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- शमिता शेट्टी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement