scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

प्रतीक संग 'Cosy' होने के बाद नेहा को सता रहा अपनी शादी टूटने का डर? कही ये बात

नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल
  • 1/9

नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की नजदीकियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही हैं. नेहा और प्रतीक के रोमांस के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. नेहा अक्सर ही शो में प्रतीक संग फ्लर्ट करते हुए नजर आती हैं. वहीं, हाल ही के एपिसोड में एक टास्क में प्रतीक और नेहा का रोमांटिक अंदाज भी देखा गया. 

नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल
  • 2/9

संडे का वार एपिसोड में करण जौहर भी बातों-बातों में नेहा और प्रतीक को छेड़ते हुए दिखाई दिए और उनसे उनके बीच के रिश्ते के बारे में भी सवाल किए. उस समय तो दोनों ने काफी फॉर्मल जवाब दिया. लेकिन इसके बाद नेहा प्रतीक से उनके बीच बढ़ रही अपनी नजदीकियों के बारे में बात करते हुए भी देखी गईं. 

नेहा भसीन
  • 3/9

नेहा ने प्रतीक से कहा कि वो बाहर के लोगों के बारे में काफी अनश्योर हैं कि वो लोग क्या सोच रहे होंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी फैमिली प्रतीक संग उनकी इक्वेशन को समझेगी. 

Advertisement
नेहा भसीन
  • 4/9

नेहा प्रतीक से यह भी कहते हुए देखी गईं कि वो शादीशुदा हैं, इसलिए लोग उनके रिश्ते को अलग नजर से देखेंगे, जबकि शमिता और राकेश दोनों सिंगल हैं. 

नेहा भसीन
  • 5/9

नेहा ने प्रतीक से यह भी कहा कि वो प्रतीक के साथ अपनी इक्वेशन के कारण अपनी शादी के खतरे में पड़ने को लेकर चिंतित हैं. टास्क के दौरान भी प्रतीक संग क्लोज होते हुए नेहा ने हंसते हुए कहा था कि घर जाकर बहुत मार पड़ेगी.

नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल
  • 6/9

वहीं, करण जौहर के सामने प्रतीक ने हंसते हुए यह भी कहा कि नेहा उनसे दिन में 10 हजार बार हग मांगती हैं. इतने हग तो उनके पास हैं भी नहीं.

नेहा भसीन
  • 7/9

बता दें कि शो में नेहा अक्सर ही प्रतीक के एब्स को टच करते हुए देखी जाती हैं. संडे के लाइव टेलीकास्ट में भी नेहा प्रतीक के एब्स के बारे में बात करती हुए देखी गईं. नेहा ने प्रतीक से कहा- "तुम सिर्फ अपने एब्स से इंप्रेस करते हो. हमारे बीच सिर्फ यही एक कनेक्शन नहीं होना चाहिए. इसके जवाब में प्रतीक कहते हैं कि तुम्हें प्यार नहीं है, तुम्हें सिर्फ लस्ट है. 
 

नेहा भसीन
  • 8/9

प्रतीक के इस जवाब पर नेहा झट से कहती हैं- "तुम्हारे पास तो मेरे लिए लस्ट भी नहीं है. घर में आते ही मैंने तुमसे दोस्ती कर ली थी." इस पर प्रतीक कहते हैं, "मैं अब सिर्फ दोस्त नहीं हूं, मैं यह महसूस करके कह सकता हूं." इसके बाद प्रतीक हंसते हुए यह भी कहते हैं- "कैमरा क्या सोचते होंगे. मैं क्या कह रहा हूं और क्या कर रहा हूं."

नेहा भसीन
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- नेहा भसीन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement