बिग बॉस ओटीटी से पहले हफ्ते में ही बाहर होने वाली उर्फी जावेद रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. उर्फी अपने कपड़ों को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद उर्फी ने किया था. अब हाल ही में उर्फी को एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया.
एयरपोर्ट से उर्फी के कुछ फोटोज सामने आए हैं. फोटो में उर्फी जींस के साथ पिंक ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं. उर्फी ने ब्रा के ऊपर क्रॉप डेनिम शर्ट तो पहनी है, लेकिन वो इतनी शॉर्ट है कि उर्फी की ब्रा साफ नजर आ रही है.
उर्फी को एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करता देख लोग काफी शॉक्ड हो रहे हैं. एयरपोर्ट से उर्फी के इस अनोखे लुक्स के फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
उर्फी के कपड़ों से हैरान फैंस उन्हें इस तरह के कपड़े पहने देखकर ट्रोल कर रहे हैं. उर्फी के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, "नए कपड़े लेलो, कपड़े छोटे हो गए हैं, अंडरगारमेंट्स तक दिख रही है."
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बाकी की शर्ट चूहा कुतर गया क्या?" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "कुछ तो शर्म करो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये किस तरह का फैशन है."
बता दें कि उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, वो लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. घर से बेघर होकर उन्होंने दिव्या अग्रवाल और जीशान खान को खूब खरी-खोटी सुनाई.
उर्फी को लगता है कि वो बिग बॉस के घर में रहना डिजर्व करती थीं. उर्फी अब एक बार फिर वाल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में एंट्री करना चाहती हैं. हालांकि, शो में अब दोबारा से उर्फी की एंट्री होगी या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
शो में उर्फी को अक्सर ही बिग बॉस से फ्लर्ट करते हुए देखा जाता था. प्लास्टिक बैग से बनाए गए उर्फी के कपड़ों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं.