उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी की पहली ऐसी कंटेस्टेंट्स हैं, जो शो में भले ही फ्लॉप साबित हुईं, लेकिन घर से बाहर आते ही उन्होंने तहलका मचा दिया. उर्फी ने जब बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री की थी, तब उन्हें कोई ठीक से जानता भी नहीं था, शो में भी उर्फी एक हफ्ते में भी बाहर हो गईं. लेकिन बाहर आकर उर्फी ने अपने लुक्स से ऐसा जादू चलाया कि हर जगह उनके किस्से आम हो गए.
उर्फी जावेद आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. उर्फी के बोल्ड और सिजलिंग लुक्स ने सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर दिया है. हर तरफ उर्फी के कपड़ों और उनके स्टनिंग स्टाइल की चर्चा हो रही है.
बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद उर्फी सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी सिजलिंग तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. उर्फी का हर लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करने पर उर्फी जावेद को सोशल मीडिया यूजर्स अब तक ट्रोल कर रहे हैं. लोग उन्हें हिजाब डोनेट करने की बातें कर रहे हैं. लेकिन बेबाक और बिंदास उर्फी लगातार अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर कर लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
सवाल ये उठता है कि क्या उर्फी अपने बोल्ड लुक्स से लाइमलाइट बटोरकर सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में अपनी जगह पक्की कर रही हैं? क्योंकि अगर देखा जाए तो बिग बॉस में ज्यादातर ऐसे कंटेस्टेंट्स को एंट्री का मौका मिलता है, जिनका नाम किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ चुका होता है.
उर्फी की बात करें तो वो बिग बॉस के घर में दोबारा जाना चाहती हैं. इस ख्वाहिश का जिक्र वो कई बार कर चुकी हैं. कुछ दिन पहले उर्फी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो पैपराजी से यह कहते हुए सुनी गई थीं कि वो बिग बॉस के बाहर अनशन करें, उन्हें मनाएं कि बिग बॉस उर्फी को वापस बुला लो.
राखी सावंत ने भी उर्फी संग एक वीडियो शेयर करके कहा था कि बिग बॉस को उर्फी को शो में वापस बुलाना चाहिए. वहीं शो के फॉर्मेट की बात करें तो अब बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को एक बार हिस्सा लेने के बाद दोबारा भी एंट्री दी जा रही है. शो में शमिता शेट्टी दूसरी बार कंटेस्टेंट्स के रूप में आई हैं. इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स ने चैलेंजर बनकर शो में एंट्री की है.
ऐसे में अगर उर्फी जावेद को लाइमलाइट और बढ़ती फैन फॉलोइंग के चलते बिग बॉस 15 में दूसरी बार एंट्री दी जाती है तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी. लेकिन फैंस के लिए यह देखना बेहद एक्साइटिंग होगा कि अपने बोल्ड लुक्स से बाहरी दुनिया में धमाल मचाने वाली उर्फी बिग बॉस में घर का टेंपरेचर कैसे हाई करेंगी. हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि उर्फी को सलमान खान के शो में एंट्री मिलती है या नहीं.